ऐसा हो तो दिल्ली-एनसीआर की आबोहवा में आएगा सुधार, इस वजह से बिगड़ा था मौसम का हाल

ऐसा हो तो दिल्ली-एनसीआर की आबोहवा में आएगा सुधार, इस वजह से बिगड़ा था मौसम का हाल

दिल्ली-एनसीआर की प्रदूषित हवा में सुधरकर साफ हो सकती है। बशर्ते तेज बारिश हो। यह कहना है भारतीय मौसम विभाग दिल्ली के कुलदीप श्रीवास्तव का। श्रीवास्तव ने गुरुवार को मीडिया से कहा कि तेज बारिश दिल्ली-एनसीआर की हवा साफ कर सकती है, लेकिन हल्की बारिश या बूंदाबांदी से इस पर कोई असर नहीं पड़ेगा।

दिल्ली में मौसम विभाग के विशेषज्ञ कुलदीप श्रीवास्तव ने बताया कि दिल्ली-एनसीआर के बदले और बिगड़े मौसम के पीछे पश्चिमी विक्षोभ मुख्य कारण था। महा तूफान के चलते दिल्ली, हरियाणा, पंजाब और जम्मू-कश्मीर में हल्की बारिश हो सकती है। हालांकि यह तूफान अब कमजोर हो गया है।

उन्होंने कहा कि दिल्ली की हवा की गुणवत्ता में सुधार केवल भारी बारिश होने की स्थिति में ही देखने को मिलेगा। हल्की बारिश और बूंदा-बांदी हवा की गुणवत्ता को बेहतर नहीं बनाएगी।

दोपहर में दिल्ली में हुई बारिश

इस बीच गुरुवार दोपहर दिल्ली के कुछ इलाकों में हल्की बारिश हुई। समाचार एजेंसी एएनआई की ओर से जारी तस्वीरों में अंबेडकर नगर में बारिश का नजारा देखा जा सकता है।
‘महा’ गया पर ‘बुलबुल’ आने को है
दक्षिण भारत में कई दिन खतरा बनकर बैठा चक्रवाती तूफान ‘महा’ अब कमजोर हो गया है, लेकिन एक दूसरा खतरा खड़ा हो गया है। दरअसल, बंगाल की खाड़ी से एक और तूफान आ रहा है, जिसे वैज्ञानिकों ने ‘बुलबुल’ का नाम दिया है।

प्रदूषण कम करने में हो सकते हैं मददगार

मौसम विभाग ने ‘महा’ के कारण सात नवंबर को गुजरात और महाराष्ट्र के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई थी। विभाग के अधिकारियों के मुताबिक इन दोनों तूफानों में वायु प्रदूषण कम करने में मदद की संभावना है, जिसका उत्तर भारत से पूर्व और मध्य भारत के कुछ हिस्सों तक फैलाव है।
व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे