आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई तो एसएसपी कार्यालय पर की जाएगी भूख हड़ताल

आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई तो एसएसपी कार्यालय पर की जाएगी भूख हड़ताल
  • सहारनपुर में पत्रकारों से वार्ता करती पीडि़त महिला नजराना।

सहारनपुर [24CN] । महानगर में कुछ दबंग व भूमाफिया किस्म के लोगों द्वारा सम्पत्ति कब्जाने के मामले में एफआईआर दर्ज होने के बावजूद पुलिस द्वारा आरोपियों की गिरफ्तारी न किए जाने से आहत पीडि़त महिला द्वारा आरोपी की गिरफ्तारी न होने की स्थिति में सपरिवार एसएसपी कार्यालय पर भूख हड़ताल करने की चेतावनी दी है। स्थानीय घंटाघर स्थित एक होटल में पत्रकारों से वार्ता करते हुए मंडी कोतवाली क्षेत्रांतर्गत खाताखेड़ी निवासी नजराना पत्नी मो. इस्लाम ने बताया कि कई बाद शासन-प्रशासन को प्रार्थना देने के बावजूद भी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की जा रही है जिस कारण विपक्षीगणों के हौंसले बुलंद हो गए हैं जिस कारण वह उसे व उसके परिवार को जान से मारने की धमकियां दे रहे हैं। नजराना ने बताया कि कुछ दबंग व भूमाफिया किस्म के लोगों द्वारा उसकी सम्पत्ति को कब्जाने का प्रयास किया जा रहा है जिनके खिलाफ उसने एफआईआर भी दर्ज कराई है परंतु पुलिस उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रही है जिस कारण उसे जान से मारने की धमकियां दी जा रही हैं। नजराना ने बताया कि वह कपड़े का कारोबार करती है जिस कारण महानगर के प्रदीप शर्मा, जसवंत नेहरा व तूलचंद राम ने उसे विश्वास में लेकर कारोबार की जानकारी हासिल की और बाजार से मोटी धनराशि उसके नाम पर उगाही कर उसे फंसा दिया ताकि वह बर्बाद हो जाए। इन लोगों की मंशा उसके मकान व कारोबार को हज्म करने की है। पीडि़ता ने बताया कि विपक्षीगणों द्वारा योजनाबद्ध तरीके से उसे प्रताडि़त व बर्बाद करने का प्रयास किया जा रहा है। उसने कहा कि यदि शीघ्र ही आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया तो वह सपिरवार एसएसपी कार्यालय के समक्ष भूख हड़ताल करने को मजबूर होगी।