उद्यमियों को यदि किसी भी प्रकार की समस्या होगी तो उसका समाधान किया जाएगा: दुर्गा प्रसाद तिवारी

- आई0 आई0ए0 की बैठक में एसडीएम व सीओं का पुष्पगुच्छ देकर सम्मान करते उद्यमी
देवबंद [24CN] : आई0 आई0 ए0 देवबंद चैप्टर की मासिक बैठक का आयोजन इण्डस्ट्रीज स्टेट स्थित औद्योगिक संस्थान में हुआ।
बैठक को सम्बोधित करते हुए एसडीएम दीपक कुमार व सीओं दुर्गाप्रसाद तिवारी ने सयुंक्त रूप से कहा कि आई0 आई0 ए0 उद्यमियों और सभ्य समाज का मजबूत संगठन है और उद्यमियों को यदि किसी भी प्रकार की समस्या होगी तो उसका समाधान किया जाएगा। कहा कि देश मंे उद्योग जितना विकसित होगा उतना ही आर्थिक बल मिलेगा। उन्होने कहा कि एक दुसरे के तालमेल से ही अपराधिक और दुषित समाज को दूर किया जा सकता है। दोनो अधिकारीयों ने सुरक्षा की दृष्टि से औद्योगिक क्षेत्र में पुलिस गश्त बढाने का आश्वासन दिया।
अध्यक्ष जर्रार बेग ने कहा कि आई0आई0ए उद्यमियों का मजबूत संगठन है और जो व्यापारी हितो के लिए हर समय तैयार खडा हुआ है। राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य दीपक राज सिंघल ने कहा कि आई0आई0ए0 प्रदेश व राष्ट्रीय स्तर पर उद्यमियों के हित के लिए काम कर रहा है जिसके चलते सरकार द्वारा भी विभिन्न योजनाओं के लिए आई0आई0ए0 को आमंत्रित किया जाता है।
बैठक में विजेश कंसल, दून वैली के राजकिशोर गुप्ता ने भी अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर पंकज गुप्ता, कुणाल गिरधर, शिवम सिंघल, विजय गिरधर, अकुंर गर्ग, अययुब असंारी, राशिद कमाल, सुमित धवन, फैजुल कुरैशी, सचिन छावडा, रईस अहमद, पुनित बंसल, सुधीर बबली, गिरिश कोहली, राजीव भाटिया आदि मौजूद रहे।