‘हिंदुओं से भी होने लगी एलर्जी, अगर बाला साहेब होते तो…’, वक्फ बिल को लेकर संसद में उद्धव ठाकरे पर भड़के श्रीकांत शिंदे

‘हिंदुओं से भी होने लगी एलर्जी, अगर बाला साहेब होते तो…’, वक्फ बिल को लेकर संसद में उद्धव ठाकरे पर भड़के श्रीकांत शिंदे
16:46 PM (IST)  •  02 Apr 2025

‘वीर सावरकर को गाली देने वालों से सवाल पूुछने की हिम्मत नहीं’

श्रीकांत एकनाथ शिंदे ने कहा, “मैं शिवसेना (यूबीटी) को चैलेंज देता हूं, जिन्होंने वीर सावरकर को गाली देने का काम किया उनसे सवाल पूछने का इनको हिम्मत नहीं है. वक्फ बिल पर भ्रम फैलाया जा रहा है. ये बिल मजहब की दीवार नहीं, विकास का द्वार है. विपक्ष अपने पाप छिपाने के लिए इस बिल का विरोध कर रहा है.”

16:36 PM (IST)  •  02 Apr 2025

‘बाला साहेब होते तो…’, श्रीकांत शिंदे का विपक्ष पर निशाना

शिवसेना (शिंदे) के सांसद श्रीकांत एकनाथ शिंदे ने संसद में कहा, “शिवसेना (यूबीटी)के रुख से हैरानी हो रही है. बाला साहेब होते तो इस रुख से उनको दुख होता. वक्फ बिल पर भ्रम फैलाया जा रहा है.

16:31 PM (IST)  •  02 Apr 2025

अयोध्या में कई मंदिर तोड़े गए- अरविंद सावंत

शिवसेना (यूबीटी) सासंद अरविंद सावंत ने कहा, “मैं खुद भी जेपीसी में था, लेकिन दुर्भाग्य की बात है कि जेपीसी में कभी भी क्लॉज बाई क्लॉज चर्चा नहीं हुई. अयोध्या में लोगों ने आपको अपनी जगह दिखा दी. अयोध्या की मंदिरों को तोड़ा गया… मूर्तियां तोड़ी गई… लोगों ने आपको जगह दिखा दी, तो ये मत समझो कि आप जो कह रहे हो वो सब सही है.”

16:21 PM (IST)  •  02 Apr 2025

बीजेपी हमें हिंदुत्व न सिखाए- अरविंद सावंत

वक्फ संशोधन बिल पर शिवसेना (यूबीटी) सासंद अरविंद सावंत ने कहा, “आपके मन में कुछ और ही है, आपको जमीन हड़पनी है. सरकार की कथनी और करनी में अंतर है. बिल के जरीए न्याय देने की मंशा नहीं है. बीजेपी हमें हिंदुत्व न सिखाए. देश की आजादी में बीजेपी का कोई योगदान नहीं है.”

16:37 PM (IST)  •  02 Apr 2025

‘अगर हमारे मंदिर में किसी गैर हिंदु को लाने की कोशिश तो….’

वक्फ संशोधन बिल पर शिवसेना (यूबीटी) सासंद अरविंद सावंत ने कहा, “इस देश की आजादी के लिए जिन्होंने कुछ नहीं किया, दुर्भाग्य है कि वो सरकार चला रहे हैं. अगर आप हमारे मंदिर में किसी गैर हिंदू को लाने की कोशिश करेंगे तो शिव सेना उसका विरोध करेगी. कश्मीर में कितने हिंदू वापस आए, कैन वहां जमीन खरीद रहा है, उसके लिए कोई बिल ला रहे हो, बताओ आप.”


विडियों समाचार