‘मैंने अखिलेश से..’ सपा चीफ के मस्जिद में जाने पर विवाद के बीच बोले इमाम और MP मोहिबुल्लाह नदवी

संसद के मानसून सत्र के दौरान 22 जुलाई, 2025 को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव, संसद के पास में ही स्थित एक मस्जिद में गए थे. अब इस पर सियासी विवाद गहराता जा रहा है. भारतीय जनता पार्टी के जुबानी हमले, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के बचाव औप सपा सांसद डिंपल यादव द्वारा जारी बयान के बाद अब रामपुर से सांसद और मस्जिद के इमाम मोहिबुल्लाह नदवी की प्रतिक्रिया सामने आई है.
बातचीत करते हुए रामपुर सांसद ने बीजेपी पर बेकार की बातों पर राजनीति करने का आरोप लगाया है. सपा सांसद ने कहा कि बीजेपी धर्म की राजनीति करती है.
सपा चीफ और अन्य साथी सांसदों के मस्जिद में जाने के वाकये के बारे में बताते हुए नदवी ने कहा कि संसद की कार्यवाही नहीं चल रही थी तो मैंने ही अखिलेश यादव से कहा कि वह थोड़ी देर चल कर साथ बैठ लें. वहां कोई बैठक नहीं हुई.
बीजेपी सिर्फ राजनीति करती है- नदवी
नदवी ने कहा कि अखिलेश सिर्फ मस्जिद के दौरे पर गए थे. वहां कोई राजनीतिक मकसद नहीं था. इस दौरान हमने उनको बताया कि कितने पूर्व राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और स्वतंत्रता सेनानी यहां आ चुके हैं.
बीजेपी पर आरोप लगाते हुए नदवी ने कहा कि वह सिर्फ राजनीति करते हैं. इनको धर्म की राजनीति करनी होती है. सभी मेरी पार्टी के सांसद है तो अगर मैं उनके साथ मै चले गए तो उसमें क्या विवाद? मस्जिद के दरवाजे सबके लिए खुले होते हैं.
सांसद ने कहा कि वहां कोई राजनीतिक बातचीत नहीं हुई. कोई धर्म जोड़ने का काम करता है लेकिन भारतीय जनता पार्टी हमेशा नकारात्मक बात करती है. उन्हें हर चीज में राजनीति सूझती है. बीजेपी को शर्म आनी चाहिए कि वो लोग सवाल उठा रहे हैं जो रातों रात मस्जिदों और मंदिरों को तोड़ दिया. सांसद ने बताया कि दोपहर बाद हम लोग वहां गए थे.