‘मैं समंदर हूं, लौटकर वापस आऊंगा…’ फिर से अचानक वायरल होने लगा फडणवीस का ये वाला वीडियो
मुंबई: महाराष्ट् में मुख्यमंत्री कौन होगा इसका फैसला कल महायुति की बैठक में हो जाएगा। महायुति की बैठक से पहले आज एकनाथ शिंदे ने सीएम पद की रेस से हटने का ऐलान कर दिया है। अजित पवार पहले ही सीएम की रेस से हट चुके हैं। ऐसे में अब सभी निगाहें देवेंद्र फडणवीस पर टिकी हैं। राजनीतिक गलियारों में ऐसी चर्चा है कि देवेंद्र फडणवीस के नाम के ऐलान की अब महज औपचारिकता बची हुई है। इस बीच देवेंद्र फडणवीस का एक पुराना वीडियो एक बार फिर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वे फिर से आने का दावा कर रहे हैं।
पांच साल पुराना वीडियो हुआ वायरल
देवेंद्र फडणवीस का यह वीडियो पांच साल पुराना है। वे विधानसभा के विशेष अधिवेशन में यह कह हैं कि वे फिर से वापस लौटकर आएंगे। फडणवीस ने अपनी बात शायराना अंदाज में कही। उन्होंने कहा- मेरा पानी उतरता देख, मेरे किनारे पर घर मत बसा लेना, मैं समंदर हूं, लौटकर वापस आऊंगा ! देवेंद्र फडणवीस का यह पुराना वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है।
देखिए वीडियो
कल दिल्ली में होगी महायुति की बैठक
माना जा रहा है कि कल दिल्ली में होनेवाली महायुति की बैठक में देवेंद्र फडणवीस के नाम पर मुहर लग जाएगी। वहीं इस बीच एकनाथ शिंदे के सांसद आज दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह से मिले। जिस वक्त शिवसेना के सांसद अमित शाह से मुलाकात कर रहे थी ठीक उसी वक्त मुंबई में एकनाथ शिंदे एक प्रेस कॉन्फेंस को संबोधित कर रहे थे। शिंदे ने इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में सीएम पद की रेस से हटने का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि उन्हें सीएम पद की लालसा नहीं है।
एकनाथ शिंदे ने कल दिया था इस्तीफा
आपको बता दें कि इससे पहले कल एकनाथ शिंदे ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। दोनों डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार के साथ एकनाथ शिंदे ने राज्यपाल सी पी राधाकृष्णन से मुलाकात की। राज्यपाल ने शिवसेना नेता को अगले मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण तक कार्यवाहक मुख्यमंत्री रहने को कहा है। महायुति गठबंधन ने हालिया विधानसभा चुनाव में शानदार प्रदर्शन करते हुए 288 में से 230 सीट पर जीत दर्ज की। महायुति के घटक दल भाजपा ने 132, शिंदे की शिवसेना ने 57 और अजित पवार की एनसीपी ने 41 सीट हासिल की।