मेरठ में रिश्ते हुए तार-तार, नशेड़ी पति ने पत्नी को किया दोस्तों के हवाले
- मेरठ में नशेड़ी व्यक्ति ने अपनी पत्नी को दोस्तों के हवाले कर दिया। आरोपितों ने महिला से दुष्कर्म का प्रयास किया। शोर सुनकर आसपास के लोग एकत्र हो गए तो पति व उसके दोस्त फरार हो गए ।
मेरठ । नशेड़ी व्यक्ति ने अपनी पत्नी को दोस्तों के हवाले कर दिया। आरोपितों ने महिला से दुष्कर्म का प्रयास किया। शोर सुनकर आसपास के लोग एकत्र हो गए तो पति व उसके दोस्त फरार हो गए।
यह है मामला
मवाना क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने बताया कि उसके पहले पति की बीमारी के चलते मृत्यु हो गई थी। ससुरालियों के दबाव के चलते उसने गांव में ही रहने वाले पति के रिश्तेदार से दूसरा विवाह कर लिया। पहले पति से एक बेटी भी है। आरोप है कि दूसरा पति शराब पीने का आदी है। वह दहेज की मांग करता है। रुपये न लाने पर मारपीट करता है। कुछ दिन पहले उसके पति के साथ देर रात तीन दोस्त घर आए। उन्होंने पति के सामने ही महिला से दुष्कर्म का प्रयास किया। एसपी क्राइम राम अर्ज का कहना है कि मवाना थाना प्रभारी को जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।