बालासुंदरी देवी के मंदिर मे सैंकडो ने की पूजा अर्चना

नकुड 11 अप्रैल इंद्रेश। चैत्र चतुर्दशी के मौके पर अघ्याना भगवती बालासुंदरी देवी के मंदिर पर मेले का आयोजन किया गया। साथ हजारो श्रद्धालुओ ने मंदिर मे पूजा अर्चना कर मां का अर्शिवाद लिया।
इस मौके पर सुबह से ही मंदिर में श्रद्धालुओ का तांता लगा रहा । श्रद्धालुओ ने मंिदर मे मां की पूजा अर्चना कर प्रसाद चढाया। इस मौके पर मंिदर पर मेले का आयोजन भी किया गया । जिसमे बडी संख्या में बच्चो व बुजुर्गो ने हिस्सेदारी की है। गौरतलब है कि सैंकडो वर्ष पूराने इस मंदिर की लोगो मे मान्यता है कि जो भी भक्त सच्चे मन से मां से मनोती मागता है वह जरूर पूरी होती है।


विडियों समाचार