अघ्याना मे जिलाधिकारी मनीष बंसल व विधायक मुकेश चौधरी ने स्टरीट लाईटो का किया उदघाटन

अघ्याना मे जिलाधिकारी मनीष बंसल व विधायक मुकेश चौधरी ने स्टरीट लाईटो का किया उदघाटन
अघ्याना मे पीजीसीआईएल के विकास कार्याे के उदघाटन के समय मंचस्थ अधिकारी
  • तालाब के जीर्णोद्धार व सोंदर्यकरण का भी किया उदघाटन

नकुड 11 अप्रैल इंद्रेश । जिलाधिकारी मनीष बंसल ने कहा है कि पावर ग्रिड कारपोरेशन आफ इंडिया ने अपने सामाजिक दायित्वों के अंतर्गत अघ्याना रोड पर सोलर स्टरीट लाईट लगाकर व तालाब के जीर्णोद्धार व सोंदर्यकरण का कार्य शुरू करके क्षेत्र के विकास मे महत्वपूर्ण भूमिका निभायी है।

जिलाधिकारी यंहा अघ्याना में पावर ग्रिड कारपोरेशन द्वारा जूनियर हाई स्कूल में बरामदा व टायलेट का निर्माण पूर्ण होने व अघ्याना रोड पर स्टरीट लाईट का काम पूरा होने पर उनके लोकापर्ण व नये कार्यो के शिलान्यास के मौके पर ग्रामीणो को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने पीजीसीआईएल के सीएमडी रविंद्र त्यागी की सराहना करते हुए कहा कि यह गौरव की बात है कि श्री रविद्र त्यागी ने उस जूनियर हाई स्कूल का जीर्णोद्धार करने का काम किया जिसमे उन्होंने शिक्षा पायी। उन्होंने अपने गाव व समाज के लिये काम किया । उनके ़द्वारा जनपद मे कराये जा रहे सामाजिक विकास कार्य इस जनपद के लिये महत्वपूर्ण है। उन्होने कहा कि इन विकास कार्यो की सुरक्षा करना व उन्हे बनाये रखने की जिम्मेदारी स्थानीय लोगो की है।

मुख्य अतिथि विधायक मुकेश चैधरी ने कहा कि अघ्याना से निकला एक शख्स आज पावर ग्रिड कारपोरेशन के चेयरमैन पद पर आसीन है यह पूरे क्षेत्र के लिये गौरव की बात है। उन्होंने कहा कि अघ्याना के राजकीय डिग्री कालेज मे शीघ्र ही शिक्षण सत्र प्रारंभ हो जोयेगा। इसके अलावा स्टेडियम मे भी निर्माण कार्य जारी है। कहा कि पावरकारपोरेशन के अधिकारियो के शुक्रगुजार है कि उन्होंने काजीबंास मे बाईपास का निर्माण कराया है साथ ही जुडडी के प्राथमिक विद्यालय का जीर्णोद्धार करा रहे है।

इस मौके पर पीजीसीआईएल के कार्य निदेशक आलोक शर्मा ने कहा कि पीजीसीआईएल जम्मु कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक बिजली की टरांसमिशन लाईनो के द्वारा देश की सेवा कर रहा है। कार्य निदेशक सीएसआर सरदार जसबीरसिंह ने कहा कि पीजीसीआईएल स्वास्थ्य क्षेत्र के लिये देश मे मरीजो के तिमारदारो के लिये पंदरह विश्राम स्थल बना रहा है। उनमे से आठ बनकर तैयार हो गये है। एक विश्राम स्थल ऐम्स दिल्ली मे भी बनाया गया है। उनमे से एक विश्राम स्थल सहारनपुर जिला अस्पताल मे भी प्रस्तावित है। इससे मरीजो के तिमारदारो को ठहरन व खाने की समस्या का समाधान हो सकेगा। इन विश्राम स्थलो मे बहुत कम दोमो मे रहने व खाने की सुविधा उपलब्ध होगी।

इस मौके पर एसडीएम सगंीता राघव , पीजीसीआईएल के रूडकी व सहारनपुर जौन के हेड अनिल कुमार बंसल, ललित कुमार, अशोक कुमार मिश्रा, जीएम अरविंद कुमार राय, देवेंद्र कुमार त्यागी, के अलावा ग्राम प्रधान विनोद कुमार, प्रमोद कुमार, मुकेश त्यगी रोबिन त्यागी, ओमकार त्यागी, कुलभुषण त्यागी, बाधी के पूर्व प्रधान सुनील कुमार सढोली के प्रधान संजय चौधरी, आदि उपस्थित रहे।

 


विडियों समाचार