ट्रक और बस के बीच जबरदस्त टक्कर; 11 लोगों की मौत; भावनगर से मथुरा जा रहे थे यात्री

ट्रक और बस के बीच जबरदस्त टक्कर; 11 लोगों की मौत; भावनगर से मथुरा जा रहे थे यात्री

जयपुर-आगरा नेशनल हाईवे के हन्तरा पुल पर बस में खराबी आ गई। बस को ठीक करने के लिए ड्राइवर ने सड़क के करीब बस लगा दी। तभी पीछे से एक ट्रक ने बस को टक्कर मार दी। इस हादसे में मारे गए सभी लोग भावनगर के रहने वाले हैं। हादसे की सूचना मिलने पर लखनपुर नदबई हलैना वैर थाना पुलिस सहित पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे।

भरतपुर। राजस्थान के भरतपुर जिले में एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है। भरतपुर के एसपी मृदुल कछावा के मुताबिक, सड़क दु्र्घटना में 11 लोगों की मौत हो गई है। वहीं, 12 लोग घायल हुए हैं। सभी शवों को अस्पताल ले जाया गया है। जानकारी के मुताबिक, ट्रक ने बस को टक्कर मार दी, जिसकी वजह से 11 लोगों की मौत हो गई। बस पर सवार सभी यात्री गुजरात के भावनगर से उत्तर प्रदेश के मथुरा जा रहे थे।

भावनगर के रहने वाले सभी मृतक

जयपुर-आगरा नेशनल हाईवे के हन्तरा पुल पर बस में खराबी आ गई। बस को ठीक करने के लिए ड्राइवर ने सड़क के करीब बस लगा दी। तभी पीछे से एक ट्रक ने बस को टक्कर मार दी।

इस हादसे में मारे गए सभी लोग भावनगर के रहने वाले हैं। हादसे की सूचना मिलने पर लखनपुर, नदबई, हलैना, वैर थाना पुलिस सहित पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच में जुट गए।

व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे