भाजपा की जीत पर किया विशाल भंडारा आयोजित

भाजपा की जीत पर किया विशाल भंडारा आयोजित
  • सहारनपुर में भाजपा की जीत पर आयोजित भंडारे का दृश्य।

सहारनपुर [24CN]। श्री राधेकृष्णा संकीर्तन मंडल के तत्वावधान में उत्तर प्रदेश विधानसभा सामान्य निर्वाचन में भारतीय जनता पार्टी की पूर्ण बहुमत की सरकार बनने की खुशी में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें भारी संख्या में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में एक बार फिर दो तिहाई बहुमत की सरकार बनने की खुशी में राधे कृष्णा संकीर्तन मंडल के तत्वावधान में चंदर नगर स्थित राधा कृष्णा मंदिर में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें श्रद्धालुओं ने भगवान राधे कृष्णा के दर्शन करने के बाद प्रसाद ग्रहण किया। इस दौरान लवली छाबड़ा, परिचय खुराना, साहिल शर्मा, पारस भारद्वाज, सौरव शर्मा, अमित रावत, मोहित भारद्वाज, शारदा, रेणु, पं. अनुराग भारद्वाज आदि मौजूद रहे।