हिंदू परिवार के छह लोगों को वापस पाकिस्तान जाने वाले नोटिस पर गृह मंत्रालय ने लगाई रोक

हिंदू परिवार के छह लोगों को वापस पाकिस्तान जाने वाले नोटिस पर गृह मंत्रालय ने लगाई रोक

पाकिस्तान से भारत आए 19 हिंदू लोगों में से छह लोगों को वापस पाकिस्तान भेजे जाने वाले नोटिस पर गृह मंत्रालय ने रोक लगा दी है। फिलहाल वो अभी राजस्थान के जोधपुर में रह रहे हैं। गृह मंत्रालय के सूत्रों ने यह जानकारी दी।19 लोगों का हिंदू परिवार कई साल पहले पाकिस्तान से भारत आया था।

हाल ही में, स्थानीय खुफिया विंग ने परिवार के छह सदस्यों को पाकिस्तान वापस जाने के लिए कहा था। जिसके बाद यह परिवार परेशानी में आ गया। दरअसल, यह परिवार पाकिस्तान में हो रहे जुल्मों से मुक्ति पाने के लिए पाकिस्तान से भागकर हिंदुस्तान आ गया था।

उनको लगा था कि हिंदुस्तान आने के बाद उनकी सारी तकलीफें खत्म हो जाएंगी। लेकिन जब इस परिवार के कुछ सदस्यों को वापस पाकिस्तान भेजने की बात सामने आई तो गुरुवार को यह परिवार जिला कलेक्टर पहुंचा। मीडियो के जरिए यह मामला गृह मंत्रालय तक भी पहुंचा गया।


विडियों समाचार