गृह मंत्री अमित शाह ने संगम में लगाई डुबकी, सीएम योगी और स्वामी रामदेव ने भी किया स्नान

गृह मंत्री अमित शाह ने महाकुंभ में पहुंचकर संगम में डुबकी लगाई है। इस मौके पर उनके साथ सीएम योगी, स्वामी रामदेव और अन्य साधु-संत भी मौजूद रहे। अमित शाह, सीएम योगी और स्वामी रामदेव के स्नान के वीडियोज भी सामने आए हैं, जिसमें वह संगम पर स्नान करते हुए दिख रहे है
अब तक कितने लोगों ने किया स्नान
27 जनवरी को खबर लिखे जाने तक 60.19 लाख से ज्यादा लोगों ने संगम में स्नान किया। वहीं महाकुंभ की शुरुआत से लेकर 26 जनवरी तक 13.21 करोड़ से ज्यादा लोग महाकुंभ में स्नान कर चुके हैं। अमित शाह के संगम स्नान से पहले सीएम योगी अपने मंत्रिमंडल के साथ भी महाकुंभ का दौरा कर चुके हैं। इस दौरान सीएम योगी ने अपने मंत्रियों के साथ संगम में स्नान किया था।