हिंजामं ने की मेडिकल कालेज का नाम बदलने की मांग, सौंपा ज्ञापन

हिंजामं ने की मेडिकल कालेज का नाम बदलने की मांग, सौंपा ज्ञापन
  • सहारनपुर में ज्ञापन सौंपने जाते हिंदू जागरण मंच के पदाधिकारी।

सहारनपुर [24CN] । हिंदू जागरण मंच के प्रतिनिधिमंडल ने मौलाना महमूदुल हसन राजकीय मेडिकल कालेज का नाम बदलने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपकर मेडिकल कालेज का नाम संत शिरोमणि रविदास राजकीय मेडिकल कालेज किए जाने की मांग की गई। हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ता प्रांत सम्पर्क प्रमुख ठा. सूर्यकांत सिंह के नेतृत्व में एकत्र होकर जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपकर बताया कि समाजवादी पार्टी की सरकार ने सहारनपुर में बनाए गए राजकीय मेडिकल कालेज के नाम को तुष्टिकरण की नीति अपनाते हुए समाज विशेष एवं व्यक्ति विशेष के प्रति दुर्भावना के कारण मान्यवर कांशीराम राजकीय मेडिकल कालेज के स्थाना पर मौलाना महमूदुल हसन राजकीय मेडिकल कालेज कर दिया गया था जो सरासर राजनीतिक कारणों व धर्म विशेष के मतदाताओं के तुष्टिकरण के उद्देश्य से किया गया था जो बहुत ही गलत किया गया था। उन्होंने मांग की कि सहारनपुर के इस मेडिकल कालेज का नाम सर्वसमाज के पथप्रदर्शक संत शिरोमणि रविदास के नाम पर किया जाना चाहिए ताकि यह कालेज अपने नाम व गुण के अनुरूप समाज में समरसता, सद्भाव व उच्च कोटि के आदर्श प्रस्तुत करते हुए समाज को दिशा दे सके। प्रतिनिधिमंडल में हिंदू जागरण मंच के महानगर अध्यक्ष अनिल अरोड़ा, अनुरंजन गुप्ता, अश्विनी शर्मा, कुलदीप राणा, पूर्व सभासद प्रवेश धवन, प्रदीप ठाकुर, मामसिंह, धर्मपाल कश्यप, चौ. अनिल कुमार, प्रीतम गुप्ता, सुनील कुमार आदि शामिल रहे।