Highlights Chhath Puja: बिहार में अस्ताचलगामी सूर्य को श्रद्धालुओं ने दिया अर्घ्‍य, अब सुबह का इंतजार

Highlights Chhath Puja: बिहार में अस्ताचलगामी सूर्य को श्रद्धालुओं ने दिया अर्घ्‍य, अब सुबह का इंतजार
  • बिहार में दो साल के बाद छठ पर्व को लेकर पटना सहित तमाम शहरों और गांवों में गंगा एवं अन्‍य नदियों के किनारे व्रत का उत्‍साह देखते ही बना। अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु घाट किनारे जुटे।

पटना: बिहार में गंगा एवं अन्‍य नदियों के किनारे बुधवार की शाम अस्ताचलगामी सूर्य को श्रद्धालुओं ने छठ का पहला अर्घ्य दिया। पटना में मनेर, दानापुर से लेकर बाढ़, फतुहा और मोकामा तक गंगा घाटों पर प्रशासन के साथ ही स्‍थानीय पूजा समितियों की ओर से व्‍यापक इंतजाम किए गए थे। बक्‍सर के गंगा घाटों पर व्रतियों का पहुंचना दोपहर एक बजे से ही शुरू हो गया था। ऐसा ही नजारा भागलपुर, बेगूसराय, समस्‍तीपुर, खगड़‍िया, भोजपुर, सारण, वैशाली आदि जिलों में भी देखने को मिला। शाम को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी पूजा पर घाटों का निरीक्षण करने निकले। अब व्रती गुरुवार की सुबह उगते सूर्य अर्घ्य प्रदान करेंगे।

05:10 PM – अस्ताचलगामी सूर्य को श्रद्धालुओं ने दिया अर्ध्य

ढलते सूर्य को अर्घ्य देने के लिए श्रद्धालुओं का जत्था दोपहर से ही गंगा घाटों पर पहुंचने लगा। गीत गाते व्रती अलग-अलग शहरों में बने घाटों तक पहुंचे। कई लोगों ने घरों की छतों पर अस्थाई तालाब बनाकर अर्घ्य दिया। व्रतियों के रंग-विरंगे परिधान और भक्तिमय लोकगीत कदम-कदम पर शांति का संदेश देते रहे। पहला अर्घ्य देकर श्रद्धालु घरों को लौट गए।

04:35 PM – ऐतिहासिक सूर्य नगरी देव में जुटे व्रती

औरंगाबाद की ऐतिहासिक सूर्य नगरी देव में आस्था एवं विश्वास का प्रतीक छठ पर्व का अनुष्ठान किए व्रतियों ने बुधवार शाम को अस्तचलगामी सूर्य को अ‌र्घ्य दिया। श्रद्धालुओं ने सूप में अ‌र्घ्य की सामग्री रखकर भगवान का ध्यान रख नमन किया। अ‌र्घ्य देने को लेकर देव सूर्यकुंड तालाब में लाखों व्रतियों की भीड़ उमड़ पड़ी थी।

04:05 PM – घाटों का निरीक्षण करने निकले सीएम

बिहार में छठ पर श्रद्धालुओं को समस्या नहीं हो इसके लिए घाटों पर काफी इंतजाम किए गए हैं। शाम को राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी पटना में व्रतियों के लिए व्यवस्था का मुआयना करने निकले हैं। सीएम के साथ बड़ी संख्या में अधिकारी भी मौजूद हैं।

03:50 PM – गूंज रहे छठी मइया के गीत

मुजफ्फरपुर के सिकंदरपुर सीढ़ी घाट पर शाम होते ही बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचने लगे हैं। अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देने से पहले छठी मइया के गीत गूंज रहे हैं। इसी तरह पटना के घाट पर भी व्रती जुटने लगे हैं।

03:20 PM – घाटों की ओर पहुंचने लगे

छठ व्रती अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देने के लिए घाटों की ओर निकलने लगे हैं। दंडवत करते हुए श्रद्धालु गंगा एवं अन्य नदियों के किनारे पहुंच रहे हैं। छठी मइया के गीत घाटों पर गूंजने लगे हैं। इस दौरान असुविधा नहीं हो इसके लिए इंतजाम किए गए हैं।

02:50 PM – नीतीश करेंगे छठ घाटों का मुआयना

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बुधवार को बिहार की राजधानी पटना के छठ घाटों का मुआयना करेंगे। इस दौरान उनका कार्यक्रम दानापुर में भी है। सीएम के आगमन से पहले नासरीगंज घाट पर जहाज को सजाकर तैयार कर दिया गया है।

02:00 PM – राबड़ी देवी के आवास पर पसरा है सन्‍नाटा

राबड़ी देवी के पटना स्थित आवास पर इस बार सन्‍नाटा है। लालू यादव के जेल जाने के बाद से उनके घर छठ नहीं हुआ। इस बार लालू काे बेल मिलने के बाद उम्‍मीद थी कि उनके घर छठ की पूजा होगी। हालांकि, लालू की तबीयत खराब होने के कारण उनका परिवार दिल्‍ली चला गया है।

01:30 PM – मुख्यमंत्री आवास में भी छठ महापर्व की धूम

राज्‍य के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार के सरकारी आवास एक अणे मार्ग में भी महापर्व छठ की धूम है। यहां मुख्‍यमंत्री के कुछ संबंधी छठ का व्रत कर रहे हैं। मंगलवार को सीएम आवास में खरना का प्रसाद ग्रहण करने के लिए उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, बिहार विधान परिषद के कार्यकारी सभापति अवधेश नारायण सिंह सहित कई मंत्री, विधायक और विधान पार्षद पहुंचे थे। आज शाम को अर्घ्‍य में मुख्‍यमंत्री खुद भी शामिल होंगे।

01:10 PM – पटना के गंगा घाटों पर खास इंतजाम

पटना के गंगा घाटों पर प्रशासन की ओर से व्‍यापक इंतजाम किए गए हैं। डीएम डा चंद्रशेखर सिंह और एसपी उपेंद्र शर्मा ने तमाम इंतजामों का जायजा लिया है। घाटों पर पर्याप्‍त संख्‍या में पुलिस बल के साथ ही मेडिकल टीम, बिजली के तकनीशियन और मजिस्ट्रेट की तैनात की गई है। आपात स्थिति में मदद के लिए तीन रिवर एंबुलेंस का इंतजाम किया गया है। गंगा किनारे के तमाम सरकारी और निजी अस्‍पतालों को अलर्ट मोड में रहने को कहा गया है।


विडियों समाचार