हेड कोच का बड़ा ऐलान, कप्तान के लिए खत्म हुई एशेज सीरीज, बाकी बचे मुकाबलों से हुए बाहर
Pat Cummins: बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलिया ने बड़ा फैसला लेते हुए कप्तान पैट कमिंस को एशेज सीरीज के बाकी मैचों से बाहर कर दिया है। टीम के हेड कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने पुष्टि की है कि पीठ की चोट से उबर रहे कमिंस को लॉन्ग-टर्म फिटनेस को ध्यान में रखते हुए आराम दिया गया है। हालांकि उन्होंने यह भी भरोसा जताया कि अनुभवी तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए पूरी तरह फिट रहेंगे।
एडिलेड टेस्ट में 6 विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया को सीरीज जिताने वाले 32 साल के कमिंस ने 5 महीने से ज्यादा समय के बाद मैदान पर वापसी की थी। लेकिन सीरीज पर 3-0 की अजेय बढ़त हासिल करने के बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने उन्हें आगे जोखिम में डालने के बजाय सीजन के बाकी हिस्से से दूर रखने का फैसला किया है। अब बड़ा सवाल यह भी उठ रहा है कि क्या कमिंस फरवरी में होने वाले T20 वर्ल्ड कप के लिए उपलब्ध रहेंगे या नहीं।
चौथे और 5वें टेस्ट में नहीं खेलेंगे कमिंस
कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने कहा कि कमिंस इस सीरीज का कोई भी अगला मैच नहीं खेलेंगे। उनकी वापसी को लेकर यह फैसला काफी पहले ही तय कर लिया गया था। हमने जोखिम लिया, लेकिन हमारा लक्ष्य एशेज जीतना था और वह पूरा हो गया। अब हम उनकी फिटनेस को लेकर कोई समझौता नहीं करना चाहते। मैकडोनाल्ड ने यह भी बताया कि अगर वापसी की प्रक्रिया के दौरान किसी भी तरह की परेशानी होती, तो कमिंस को तुरंत आराम दे दिया जाता। सब कुछ पूरी तरह सही रहा। मेडिकल टीम और खुद पैट को पूरा श्रेय जाता है। 6 विकेट लेकर टीम को सीरीज जिताना सभी के लिए बेहद संतोषजनक रहा।
कोच ने जमकर की मिचेल स्टार्क की तारीफ
इस बीच, घरेलू मैदान पर मेलबर्न टेस्ट खेलने की तैयारी कर रहे स्कॉट बोलैंड भी हिप की हल्की परेशानी से उबरते नजर आ रहे हैं। वहीं मिचेल स्टार्क और बोलैंड इस सीरीज में सबसे ज्यादा ओवर फेंकने वाले गेंदबाज रहे हैं, इसके बावजूद टीम मैनेजमेंट को दोनों की फिटनेस को लेकर भरोसा है।
कोच मैकडोनाल्ड ने मिचेल स्टार्क की खुलकर तारीफ की। 35 साल के बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने सीरीज में अब तक करीब 100 ओवर फेंके हैं और फिर भी उनकी रफ्तार 140 किमी प्रति घंटे के आसपास बनी हुई है। उन्होंने कहा कि स्टार्क वाकई कमाल के हैं। उन्हें नहीं पता वह यह सब कैसे करते हैं। मेडिकल रूम में फिजियो ने सिर्फ एक शब्द कहा था कि वह गजब के खिलाड़ी हैं।
चौथे टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम: स्टीव स्मिथ (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, ब्रेंडन डोगेट, कैमरन ग्रीन, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, टॉड मर्फी, माइकल नेसर, झाय रिचर्डसन, मिचेल स्टार्क, जेक वेदराल्ड, ब्यू वेब्स्टर।
