क्या कांग्रेस में सब ठीक हो गया? हरियाणा में राहुल गांधी की रैली में एक साथ दिखेंगे हुड्डा-शैलजा
हरियाणा में विधानसभा चुनाव का प्रचार अपने चरम पर है और चुनाव प्रचार खत्म होने में केवल 8 दिन बचे हैं। ऐसे में आंतरिक कलह से जूझ रही कांग्रेस अब एकजुटता का संदेश देने की कोशिश कर रही है। आज से राहुल गांधी हरियाणा में चुनाव प्रचार की शुरुआत करेंगे और इसी सिलसिले में करनाल के असंध में एक बड़ी रैली करेंगे। इस रैली में हरियाणा कांग्रेस के सभी प्रमुख नेता एक साथ मंच साझा करते नजर आएंगे।
खबरों के अनुसार, राहुल गांधी के साथ मंच पर कुमारी शैलजा, भूपेंद्र सिंह हुड्डा और रणदीप सुरजेवाला जैसे बड़े नेता मौजूद होंगे। कांग्रेस की यह कोशिश है कि पार्टी में एकजुटता का संदेश जाए और अंदरूनी विवाद से पार्टी को कोई नुकसान न हो।
शैलजा की नाराज़गी
सूत्रों के मुताबिक, कुमारी शैलजा टिकट बंटवारे के दौरान खुद को नजरअंदाज किए जाने से नाराज थीं, जिसकी वजह से उन्होंने अब तक चुनावी रैलियों से दूरी बनाए रखी थी। इस वजह से कांग्रेस का चुनाव प्रचार प्रभावित हुआ और पार्टी के बड़े नेता अब तक सक्रिय रूप से मैदान में नहीं उतरे थे। शैलजा के इस रुख के कारण कांग्रेस के प्रचार अभियान को गति नहीं मिल पाई थी, जबकि दूसरी ओर, बीजेपी का चुनाव प्रचार पूरी तेजी से चल रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब तक हरियाणा में दो बड़ी रैलियां कर चुके हैं।
कांग्रेस की एकजुटता की कोशिश
ऐसे में कांग्रेस अब पार्टी में सबकुछ ठीक दिखाने की कोशिश कर रही है। राहुल गांधी की रैली में सभी वरिष्ठ नेताओं का एक साथ मंच पर आना इस दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है। कांग्रेस इस रैली के माध्यम से यह संदेश देना चाहती है कि पार्टी में सब कुछ ठीक है और सभी नेता एक साथ मिलकर चुनावी मैदान में उतर रहे हैं।