हरियाणाः मनोहर लाल खट्टर कल लेंगे मुख्यमंत्री पद की शपथ, दुष्यंत चौटाला बनेंगे उप मुख्यमंत्री

हरियाणाः मनोहर लाल खट्टर कल लेंगे मुख्यमंत्री पद की शपथ, दुष्यंत चौटाला बनेंगे उप मुख्यमंत्री

भाजपा हरियाणा में जजपा के साथ मिलकर गठबंधन की सरकार बना रही है। चंडीगढ़ में हुई भाजपा विधायक दल की बैठक में मनोहर लाल खट्टर को विधायक दल का नेता चुना लिया गया है। मनोहर लाल खट्टर कल दिवाली के पर्व पर मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। जजपा सुप्रीमो दुष्यंत चौटाल उप मुख्यमंत्री दुष्यंत बनेंगे।

केंद्रीय पर्यवेक्षक रविशंकर प्रसाद ने गुलदस्ता भेंट करके और मिठाई खिलाकर मनोहर लाल को बधाई दी। रविशंकर प्रसाद ने घोषणा की कि मनोहर लाल खट्टर सर्वसम्मति से भाजपा विधायक दल के नेता चुने गए हैं। अब वे प्रदेश के नए मुख्यमंत्री होंगे। मनोहर लाल के नाम का प्रस्ताव अनिल विज और कंवरपाल गुर्जर ने रखा। सभी विधायकों ने इस प्रस्ताव पर सहमति जताई।

केंद्रीय पर्यवेक्षक रविशंकर प्रसाद ने बताया कि उन्होंने बैठक में मौजूद विधायकों से पूछा कि क्या विधायक दल के नेता के लिए कोई अन्य नेता का प्रस्ताव भी है, तो सभी ने एक सुर में हाथ खड़ा करके मनोहर लाल का नाम लिया।

पिता से मिलने के बाद दुष्यंत ने भाजपा को समर्थन देने का एलान किया

बता दें कि शुक्रवार को दुष्यंत चौटाला अपने पिता अजय चौटाला से मिलने तिहाड़ जेल गए और उनसे विचार विमर्श किया। उसके बाद देर शाम उन्होंने भाजपा को समर्थन देने का एलान कर दिया। उसके बाद भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने शुक्रवार रात 9:30 बजे भाजपा-जजपा गठबंधन का एलान किया।

इस मौके पर अमित शाह ने दावा किया कि हम स्थायी सरकार देने के लिए साथ आए हैं। दोनों दलों की साझेदारी में सरकार पूरे पांच साल मजबूती से चलेगी। वहीं, मनोहर लाल ने जजपा अध्यक्ष दुष्यंत चौटाला को धन्यवाद देते हुए राज्य में स्थिर सरकार की बात दोहराई और कहा स्थिरता विकास के लिए बेहद जरूरी है।

बैठक में सरकार के गठन का खाका भी तैयार हुआ। इसमें यह तय हुआ कि सरकार में किस-किस को जगह देनी है। इसके अलावा मनोहर लाल ने नई सरकार के गठन के लिए अपनी राय भी दी। उन्होंने अपनी पार्टी से चुनकर आए विधायकों के नाम को आगे बढ़ाया।

कांग्रेस इकलौती विपक्षी पार्टी रह जाएगी

90 सदस्यीय विधानसभा में भाजपा के 40, जजपा के 10 और इनेलो और हरियाणा लोकहित पार्टी (हलोपा) का एक-एक और 07 निर्दलीय विधायक हैं। भाजपा, जजपा के साथ मिलकर सरकार बना रही है। ऐसे में विधानसभा में 31 सदस्यों वाली कांग्रेस इकलौती विपक्षी पार्टी रह जाएगी।
विज्ञापन

आगे पढ़ें

पिता से मिलने के बाद दुष्यंत ने भाजपा को समर्थन देने का एलान किया

 

.ad-600 {width: 600px;text-align: center;} .ad-600 .vigyapan{background:none}

विज्ञापन

.social-poll {margin:0px auto;width:300px;} .social-poll .poll-wrapper {box-sizing: border-box;}

विडियों समाचार