प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मिलने उनके आवास पर पहुंचे हरियाणा के सीएम मनोहर लाल
- हरियाणा के सीएम मनोहर लाल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ मुलाकात करने उनके आवास पर पहुंच गए हैं। सीएम का गृह मंत्री अमित शाह से भी मुलाकात का कार्यक्रम है। इसके अलावा वह कई अन्य केंद्रीय मंत्रियों व आरएसएस नेताओं से भी मिलेंगे।
चंडीगढ़। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात करने उनके आवास पर पहुंच गए हैं। इसके अलावा मुख्यमंत्री की गृह मंत्री अमित शाह सहित कई अन्य केंद्रीय मंत्रियों से भी मुलाकात हो सकती है। संभावना जताई जा रही है कि मुख्यमंत्री आरएसएस के कुछ पदाधिकारियों से भी मुलाकात कर सकते हैं।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से हो रही हरियाणा के सीएम मनोहर लाल की मुलाकात को काफी अहम माना जा रहा है। हालांकि मुलाकात का एजेंडा क्या है अभी यह स्पष्ट नहीं है, लेकिन बताया जा रहा है कि सीएम मनोहर लाल पीएम के समक्ष सरकार का रिपोर्ट कार्ड पेश करेंगे। बताया जा रहा है कि इस दौरान मंत्रिमंडल फेरबदल व किसान आंदोलन को लेकर राज्य में बने हालातों को लेकर भी चर्चा हो सकती है।