हरियाणा: ‘हम तीनों बनना चाहते हैं मुख्यमंत्री’, रणदीप सुरजेवाला ने किए नामों का खुलासा, कहा- ‘अब हाईकमान करेगा फैसला’

हरियाणा: ‘हम तीनों बनना चाहते हैं मुख्यमंत्री’, रणदीप सुरजेवाला ने किए नामों का खुलासा, कहा- ‘अब हाईकमान करेगा फैसला’

New Delhi : हरियाणा विधानसभा चुनावों के बीच कांग्रेस के अंदर मुख्यमंत्री पद के लिए खींचतान शुरू हो गई है। प्रदेश में कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता इस पद के लिए दावेदारी पेश कर रहे हैं। इस दौरान कांग्रेस के भीतर नाराजगी और दावेदारी की खबरें भी सामने आ रही हैं। चुनाव प्रचार के बीच ही सीएम पद को लेकर कांग्रेस के बड़े नेताओं के बीच टकराव की स्थिति बन रही है।

‘हम तीनों बनना चाहते हैं मुख्यमंत्री’

इस मामले पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रणदीप सुरजेवाला ने खुलकर बयान दिया है। उन्होंने कहा, “मुख्यमंत्री तो हम तीनों बनना चाहते हैं, लेकिन अंतिम फैसला हाईकमान करेगा।” सुरजेवाला के इस बयान ने पार्टी के भीतर जारी गुटबाजी को खुलकर सामने ला दिया है।

भूपेंद्र हुड्डा, कुमारी सैलजा और सुरजेवाला हैं दावेदार

सुरजेवाला ने साफ किया कि मुख्यमंत्री पद के दावेदारों में हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, कांग्रेस की वरिष्ठ नेता कुमारी सैलजा और वे खुद शामिल हैं। उन्होंने कहा, “मुख्यमंत्री बनने की इच्छा हम तीनों के अंदर है। हालांकि, फैसला हाईकमान को करना है, हम सिर्फ अपनी इच्छा जाहिर कर सकते हैं।”

5 अक्टूबर को हरियाणा विधानसभा चुनाव

गौरतलब है कि 90 सदस्यीय हरियाणा विधानसभा के लिए 5 अक्टूबर को चुनाव होने हैं और 8 अक्टूबर को वोटों की गिनती की जाएगी। सभी राजनीतिक दलों ने चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी है। इस बार कांग्रेस ने महिला कुश्ती स्टार विनेश फोगाट को भी मैदान में उतारा है, जिससे चुनावी माहौल और भी रोचक हो गया है।


विडियों समाचार