सभी एयरलाइंस से चीनी नागरिकों के भारत ना लाए जाने के दावे को हरदीप सिंह पुरी ने किया खारिज

सभी एयरलाइंस से चीनी नागरिकों के भारत ना लाए जाने के दावे को हरदीप सिंह पुरी ने किया खारिज

नई दिल्ली । नागर विमानन मंत्री हरदीप सिंह पूरी ने उन रिपोर्टों को सिरे से खारिज कर दिया है, जिसमें दावा किया गया था कि केंद्र सरकार ने अनपौचारिक तौर पर सभी एयरलाइंस से चीनी नागरिकों को भारत ना लाए जाए। पिछले हफ्ते कुछ रिपोर्टों में कहा गया था कि सभी भारतीय और विदेशी एसरलाइंस को साफ तौर पर निर्देश दिए गए हैं कि वे चीनी नागरिकों को भारत ना लाए। अब इन सभी रिपोर्ट का जवाब देते हुए हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि भारत सरकार ने इस प्रकार के कोई भी निर्देश नहीं दिए हैं।

चीन में भारतीय नागरिकों के प्रवेश पर लगी पाबंदी के बाद आई थी अफवाह

हरदीप पुरी ने कहा कि उन्होंने अनपौचारिक तौर पर भी किसी भी एयरलाइंस को इस प्रकार के निर्देश नहीं दिए हैं। बता दें कि हाल ही में चीन ने भारतीय नागरिकों के चीन में प्रवेश पर पाबंदी लगाई थी। इसकी पांबदी की बाद सोशल मीडिया पर इस प्रकार की खबरें आई थी।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, भारत और चीन में कोरोना वायरस को देखते हुए सभी तरह की हवाई यात्रा बंद की हुई है। वहीं विदेशियों के लिए यात्रा के वर्तमान नियमों के तहत, चीनी नागरिक पहले किसी दूसरे देश में जाते हैं (जहां के साथ भारत का एयर बबल सिस्‍टम है) और फिर वहां से भारत में आने की परमिशन मिलती है। एयर बबल सिस्‍टम के चीनी नागरिक भी बिजनेस के काम से भारत आते हैं।

रिपोर्ट  के मुताबिक,  चीनी नागरिक ज्यादातर यूरोपीय देशों से भारत में आते हैं। भारत का इन देशों के साथ एयर बबल सिस्‍टम है। बता दें कि कोरोना के चलते भारत के सैकड़ों नागरिक चीन में फंसे हुए हैं। इससे पहले भारत सरकार की तरफ से वंदे भारत मिशन और ऑपरेशन सेतु के जरिए भारत लाया गया था। बता दें कि चीन के वुहान से कोरोना वायरस पूरी दुनिया में फैला है।


विडियों समाचार