shobhit University Gangoh
 

“हक की बात जिलाधिकारी के साथ” कल

सहारनपुर [24CN] । प्रदेश में महिलाओं तथा बच्चों की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन के लिए मिशन शक्ति अभियान के “तीसरे फेस” के अन्तर्गत 07 अगस्त को “हक की बात जिलाधिकारी के साथ” कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा।

जिला प्राबेशन अधिकारी श्री पुष्पेन्द्र सिंह ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्हेाने कहा कि कार्यक्रम में यौन हिंसा, लैंगिक असमानता, घरेलू हिंसा, दहेज उत्पीडन तथा अन्य समस्याओं से पीडित महिलाएं जिलाधिकारी से सीधे संवाद कर सकेंगी। उन्होने कहा कि कार्यक्रम में महिलाओं व बालिकाओं को संरक्षण, सुरक्षा तंत्र, सुझावों, सहायताओं व कानूनी सहायता के साथ-साथ बालक-बालिकाओं के लिए मनोचिकित्सा व कैरियर काउंसलिंग के विषय केन्द्र बिन्दु रहेंगे।

श्री पुष्पेन्द्र सिंह ने बताया कि कार्यक्रम जनपद स्तर पर कलेक्ट्रेट में प्रातः 10ः00 बजे से अपरान्ह 02ः00 बजे तक तथा जनपद की सभी तहसीलों में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में भी आयोजित किया जायेगा। इसके तहत कोई भी महिला, बालिका अपनी समस्या एवं शिकायत अपने नजदीकी सम्पूर्ण समाधान दिवस में अथवा कलेक्ट्रेट सभागार में पंहुचकर अपनी समस्या का निराकरण करा सकती है। कार्यक्रम में संबंधित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी प्रतिभाग करेंगे। उन्होने कहा कि कोई भी महिला एवं बालिका मोबाइल नम्बर 7518024001 पर सीधे भी अपनी शिकायत दर्ज करा सकती है।

Jamia Tibbia