कश्मीर: अनंतनाग में डीसी ऑफिस के बाहर सुरक्षाबलों पर ग्रेनेड हमला, ट्रैफिककर्मी सहित 10 घायल
जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में आतंकियों ने शनिवार सुबह जिला उपायुक्त मुख्यालय पर ग्रेनेड से हमला कर दिया। इस हमले में 10 से अधिक लोगों के घायल होने की सूचना है।
पुलिस के आलाधिकारी ने बताया कि अनंतनाग के डीसी ऑफिस के बाहर सुरक्षाबलों को निशाना बनाकर आतंकियों ने ग्रेनेड से हमला किया। इस हमले में वहां मौजूद स्थानीय लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर आतंकियों के खिलाफ तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।
व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे | वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे |