रविदास जयंति पर निकाली भव्य शोभायात्रा

नकुड [इंद्रेश]। नगर में संत शिरोमणि रविदास जी की जयंती भव्य रूप से मनायी गयी। नगर में निकाली गयी शोभायात्रा का उदघाटन पालिकाध्यक्ष शाहनवाज खान व जिलापंचायत अध्यक्ष के प्रतिनिधि माजिद अली ने संयुक्त रूप से किया।

तहसील के पास रविदास मंदिर से शुरू हुई शोभायात्रा का उदघाटन करते हुए पालिकाध्यक्ष शाहनवाज खान व माजिद अली ने कहा कि महापुरूषों व संतो के मार्ग पर चलकर ही समाज का उत्थान हो सकता है। शोभायात्रा तहसील मुख्यालय के पास स्थित रविदास मंदिर से शुरू होकर नगर पालिका चौक पुराना बस अडडा व मैन बाजार हो होती हुई वापस मंदिर पर आकर संपन्न हो गयी।

बैंडबाजों के साथ शोभायात्रा में कई सुंदर झांकिया प्रदर्शित की गयी थी। इस मौके पर पूर्व पालिकाध्यक्ष धनीराम सैनी, पालिका सभासद महेश कुमार,सलेखचंद बर्मनख्, इदरीश अहमद, जोवेद , जुनैद, रोकी कुमार, प्रदीप , संजु, विपिन, मोनु , अशोक कुमार, आदि उपस्थित रहे।

Jamia Tibbia