बैंडबाजों के साथ निकाली भव्य मंगल जलकलश यात्रा

बैंडबाजों के साथ निकाली भव्य मंगल जलकलश यात्रा
  • सहारनपुर में मंगल जल कलश यात्रा मंे शामिल श्रद्धालु

सहारनपुर। भारतीय मानवधिकार जागृति संगठन के तत्वावधान में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा के शुभारंभ पर बैंडबाजों के साथ भव्य मंगल जलकलश यात्रा निकाली गयी।
नवीन नगर स्थित बच्चा पार्क से शुरू हुई कलश यात्रा विभिन्न मार्गो से होती हुयी पुनः कथा स्थल पर पहुंचकर संपन्न हुयी। कलश यात्रा मे बड़ी संख्या में महिला श्रद्धालु सिर पर कलश धारण कर चल रही थी। कथा व्यास भक्तिराज महाराज वृन्दावन वाले ने श्रीमद् भागवत कथा की महिमा का बखान करते हुए कहा कि विश्व में सभी कथाओं में यह श्रेष्ठ मानी गई है। जिस स्थान पर इस कथा का आयोजन होता है, वो तीर्थ स्थल कहलाता है। इसके सुनने एवं आयोजन कराने का सौभाग्य भी प्रभु प्रेमियां को ही मिलता है। इसलिए सात दिन तक चलने वाली इस पवित्र कथा को श्रवण करके अपने जीवन को सुधारने का मौका हाथ से नहीं जाने देना चाहिए।

इस अवसर पर गायक एवं संगीतकार पं.पवन कुमार भार्गव, विशिष्ट आयोजक चैयरमैन सुभाष चौधरी, समाज सेवी सुधीर त्यागी, कुलदीप वालिया, चौ.तेजपाल, पंकज पुण्डीर, राकेश त्यागी, गोपाल चौधरी, नरेश वर्मा, प्रेमपाल चावला, सुभाष ढिडालिया, आदेश, हरिओम, ठा.चरणसिंह, प्रदीप कौशल, अजय पुंडीर, बिट्टू राणा, देव सुमन चौहान, भीष्म राणा, नवीन राणा, प्रमोद राणा, अशोक पुंडीर कुलदीप पुंडीर, संजय बहल, उपमा सिंह, हरप्रीत कौर, पुष्पा गंगवाल, अजय पंडित ,अश्वनी राठौर, विनय राणा, योगेंद्र राणा, विकास राणा आदि उपस्थित रहे।


विडियों समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *