24 से 30 अक्टूबर तक निकाली जाएगी भव्य गजरथ यात्रा

24 से 30 अक्टूबर तक निकाली जाएगी भव्य गजरथ यात्रा
  • सहारनपुर में जैन समाज की बैठक को सम्बोधित करता वक्ता।

सहारनपुर। श्री दिगम्बर जैन समाज कार्यकारिणी की आयोजित बैठक में वार्षिक गजरथ महोत्सव यात्रा भव्यता के साथ निकाले जाने का निर्णय लिया गया। गजरथ यात्रा 24 से 30 अक्टूबर तक निकाली जायेगी, जिसमें विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम में भी आयोजित किए जायेंगे। जैन समाज के अध्यक्ष राजेश जैन के चन्द्रनगर स्थित आवास पर श्री दिगम्बर जैन समाज की आयोजित बैठक मे गजरथ महोत्सव यात्रा निकाले जाने का निर्णय लिया गया।

जैन समाज के अध्यक्ष राजेश कुमार जैन के मिशन कंपाउंड स्थित आवास पर आयोजित मीटिंग में वार्षिक गजरथ महोत्सव यात्रा का स्वरूप कैसे हो किस रूट से निकाली जाए किस किस बात का ध्यान रखा जाए और सुरक्षा व्यवस्था कैसी हो इन सभी बातों पर चर्चा की गई। उन्होंने बताया कि यात्रा 24 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक चलेगी। यात्रा का शुभारंभ 24 अक्टूबर को यात्रा का शुभारंभ जैन बाग वीर नगर स्थित श्री दिगंबर जैन पंचायती मंदिर से होगा यात्रा जैन बाग से प्रारंभ होकर जैन बाग, महावीर कालोनी, रायवाला, रानी बाजार, हलवाई अड्डा, बरतला यादगार, मोर गंज बाजार, सर्राफा बाजार, रानी बाजार, रायवाला से होते हुए वापस जैन बाग पहुंचेगी, जहां श्री जी का जलाभिषेक इंद्र वेश में श्रद्धालु करेंगे। 29 अक्टूबर को जल कलश यात्रा निकाली जाएगी। जल कलश यात्रा जैन बाग स्थित श्री दिगंबर जैन पंचायती मंदिर से प्रारंभ होकर लॉर्ड महावीरा अकेडमी तक जाएगी, जहां पर धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन भी होगा।

लॉर्ड महावीरा अकेडमी से इंद्र के वेश में सुसज्जित बालक गण कलशो में जल लेकर आएंगे। जैन बाग स्थित श्री दिगंबर जैन मंदिर जी में श्रीजी का जलाभिषेक संपन्न होगा। उन्होंने बताया कि 30 अक्टूबर को गजरथ महोत्सव यात्रा की वापसी यात्रा निकाली जाएगी, जो कि जैन बाग वीर नगर स्थित जैन मंदिर जी से प्रारंभ होकर श्री दिगंबर जैन कॉलोनी चिलकाना रोड, महावीर कॉलोनी, जैन बाग, रायवाला, रानी बाजार, हलवाई अड्डा, सर्राफा बाजार, चौक फव्वारा, मोरगंज बाजार, बडतला यादगार, रामलीला भवन से अरबी मदरसा होते हुए वापिस जैन बाग स्थित जैन मंदिर जी पहुंचेगी, जहां पर श्री जी का अभिषेक होगा। जैन समाज के अध्यक्ष राजेश कुमार जैन ने बताया कि वार्षिक गजरथ महोत्सव यात्रा पूर्ण भव्यता के साथ निकाली जाएगी।

श्री जैन ने बताया कि हालांकि वह भी पूरी तरह स्वस्थ नहीं हुए हैं किंतु सभी के सहयोग और भावना के चलते यह यात्रा भव्य रुप से निकाली जाएगी उन्होंने बताया कि इस वर्ष यात्रा 6 दिन से नहीं बल्कि सात दिवसीय यात्रा रहेगी। वार्षिक गजरथ महोत्सव यात्रा में कोई भी व्यक्ति श्री जी का सारथी बन बन सकता है। इस वर्ष श्रीजी के सारथी का चयन बोली के द्वारा किया जाएगा इस संबंध में 21 अक्टूबर को जैन बाग स्थित श्रमण साधना केंद्र में मीटिंग बुलाई गई है। सारथी बनने के इच्छुक व्यक्ति इसमें भागीदारी कर सकते हैं।

जैन समाज के संरक्षक और भाजपा के महानगर अध्यक्ष राकेश जैन ने बताया कि प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी करवा चौथ पर्व के दिन वार्षिक गजरथ महोत्सव यात्रा का शुभारंभ होगा। यात्रा में कोविड-19 के सभी नियमों का पालन किया जाएगा। इस मौके पर जैन समाज के संरक्षक चंद्र कुमार जैन, संरक्षक कुलभूषण जैन, संरक्षक अजय जैन, उप मंत्री विशाल जैन, सदस्य प्रकाम जैन, विपिन जैन, अरुण जैन, नवीन जैन, सिद्धार्थ जैन, विवेक जैन, मुकेश जैन, दीपक जैन, विवेक जैन, संजीव जैन, नितिन जैन, अनुज जैन, मधुर जैन, रजत जैन, विपिन जैन, राजीव जैन, राजीव जैन, मुकेश जैन, राजीव जैन, प्रवीण जैन, अरुण जैन, अजय जैन आदि उपस्थित रहे। संचालन महामंत्री संजीव जैन ने किया।

व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे