जुलाई 2021 तक देश में 25 करोड़ लोगों को कोरोना वैक्सीन मुहैया कराएगी सरकार : हर्षवर्धन

जुलाई 2021 तक देश में 25 करोड़ लोगों को कोरोना वैक्सीन मुहैया कराएगी सरकार : हर्षवर्धन

नई दिल्ली: केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डा. हर्षवर्धन ने रविवार को कहा कि मंत्रालय एक प्रारूप तैयार कर रहा है, जिसमें सभी राज्य और केंद्र शासित प्रदेश उन लक्षित आबादी समूहों की सूची पेश करेंगे, जिन्हें पहले कोरोना वैक्सीन दी जानी चाहिए। इस माह के अंत तक इस सूची के पूरी होने की संभावना है।

डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि सरकार युद्धस्तर पर इस दिशा में काम कर रही है कि जब कोरोना वैक्सीन तैयार हो, तो लोगों के बीच इसका समान वितरण सुनिश्चित हो पाए। उन्होंने कहा कि मंत्रालय फिलहाल एक फॉर्मेट तैयार कर रहा है, जहां राज्य सरकारें उन आबादी समूहों की सूची पेश करेंगी। इसमें अग्रिम मोर्चे पर डटे स्वास्थ्यकर्मी तथा कोरोना के टैस्ट, ट्रैक और ट्रीट की रणनीति को लागू करने में शामिल कर्मचारी होंगे। उम्मीद है कि यह सूची अक्तूबर के अंत तक तैयार हो जाएगी।
PunjabKesari
डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि राज्य सरकारों को साथ ही यह निर्देश दिया गया है कि वे कोल्ड चेन फैसिलिटी और कोरोना वैक्सीन के वितरण से संबंधित अन्य आधारभूत ढांचों की पूरी जानकारी भी दें। ऐसा अनुमान है कि जुलाई 2021 तक करीब 25 करोड़ लोगों को कोरोना वैक्सीन दी जाएगी। यह भी अनुमान जताया गया है कि तब तक कोरोना वैक्सीन के 40 से 50 करोड़ डोज खरीदे जाएंगे और उनका वितरण किया जाएगा।

पत्रकारों को भी आम इंसान जितना ही खतरा
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि कोविड-19 न तो देश में फर्क समझता है और न व्यक्ति के पेशे में तथा पत्रकारों को भी कोरोना से उतना ही खतरा है, जितना आम लोगों को है और इससे बचाव के लिए उन्हें उन्हीं दिशा-निर्देशों का पालन करना चाहिए जो एक आम इंसान के लिए हैं।

2 डोज वाली वैक्सीन होती है ज्यादा प्रभावी 
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि किसी भी महामारी को नियंत्रित करने में एक खुराक वाली वैक्सीन की अपेक्षा 2 खुराक वाली वैक्सीन ज्यादा प्रभावी साबित होती है। डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि वैक्सीन की पहली खुराक व्यक्ति में अपेक्षित मात्रा में रोग प्रतिरोधक क्षमता का निर्माण नहीं कर पाती है जबकि दूसरी खुराक देने पर अपेक्षित मात्रा में रोग प्रतिरोधक क्षमता विकसित हो जाती है।


विडियों समाचार