सरकार किसानों को उनकी फसलों की पैदावार बढ़ाने के लिए जागरूक करने का काम कर रही हैं: देवेन्द्र निम
- सहारनपुर के नागल में कृषि मेला व प्रदर्शनी का शुभारम्भ करते विधायक देवेंद्र निम।
सहारनपुर [24CN] । विधायक रामपुर मनिहारान देवेन्द्र निम ने कहा कि सरकार की अनेक योजनाओं के माध्यम से किसान की आय दोगुनी करने के लिए निरंतर प्रयास किये जा रहे है। उन्होने कहा कि किसान मेलों के माध्यम से किसानों को उनकी फसलों की पैदावार बढ़ाने के लिए जागरूक करने का काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि किसान गोष्ठि में कृषि वैज्ञानिकों द्वारा दी जा रही जानकारियों से किसानों को अपनी फसल की अच्छी पैदावार लेने में मदद मिल रही है। विधायक देवेन्द्र निम आज विकासखण्ड नागल के स्थानीय पब्लिक स्कूल परिसर में किसान कल्याण मिशन अभियान के अंतर्गत कृषि मेला, गोष्ठी एवं कृषि प्रदर्शनी में किसानों को संबोधित कर रहे थे। उन्होने कहा कि प्रदेश सरकार महिलाओं के लिए भी अनेक योजनाओं का लाभ दिलाते हुए उन्हें समाज में आर्थिक रूप से मजबूत बनाने का काम कर रही है जिसका उदाहरण उज्जवला गैस योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वास्थ्य बीमा, बीपीएल कार्ड धारकों को नि:शुल्क बिजली का कनेक्शन ओर गांव-गांव में शौचालय निर्माण आदि योजनायें हैं। उन्होंने इस मौके पर उत्कृष्ट खेती करने वाले किसानों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि केन्द्र व प्रदेश की सरकारें पूरी तरह से किसानों के हितों के लिए समर्पित है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने देश में पहलीबार किसानों का इतनी बड़ी संख्या में कर्ज माफ करने का काम किया है।
उन्होंने कहा कि सरकार की किसान कल्याण योजनाएं किसानों की आर्थिक समृद्धि में सहायक सिद्ध हो रही है। कार्यक्रम में जिला कृषि रक्षा अधिकारी शिप्रा एवं कृषि वैज्ञानिक वीरेंद्र सिंह ने फसलों में आने वाली बीमारियों एवं उनके उपचार के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए किसानों को जागरूक किया। उन्होने किसानों को कृषि यंत्र पर अनुदान लेने के लिए पंजीकरण के लिए प्रोत्साहित भी किया। मेले में कृषि विभाग, पुष्टाहार, स्वास्थ्य विभाग, समाज कल्याण, पशुपालन विभाग एवं स्वयं सहायता समूह सहित अनेक विभागों ने अपनी प्रदर्शनी का आयोजन किया। कार्यक्रम में ब्लाक प्रमुख चौधरी विजेंद्र सिंह, जिला गन्ना अधिकारी कृष्ण मोहन मणि त्रिपाठी, अभय श्रीवास्तव, खंड विकास अधिकारी श्रुति शर्मा, एडीओ कृषि उपेंद्र कुमार, भूमि विकास बैंक के चेयरमैन अनिल पुंडीर, सहकारी समिति के चेयरमैन मानसिंह सैनी, रामपाल प्रधान, शिव कुमार राणा, कंवरसिंह, परमिता, निशा, कौशल, नरगिस, शीला देवी, ओमवीर, मसरूफ, विपिन शर्मा, सुनीता देवी सहित बड़ी संख्या में किसान और अधिकारी मौजूद रहे।