मौलाना आज़ाद एजूकेशन फांउडेशन की गवर्निंग व जनरल बाड़ी की मीटिंग सम्पन्न

मौलाना आज़ाद एजूकेशन फांउडेशन की गवर्निंग व जनरल बाड़ी की मीटिंग सम्पन्न

 ग़ाज़ियाबाद [24CN] : आज नई दिल्ली में मौलाना आज़ाद एजूकेशन फांउडेशन की जनरल व गवर्निंग बाड़ी की मीटिंग सम्पन्न हुई ,बैठक की अध्यक्षता फांउडेशन के अध्यक्ष व केन्द्रीय मंत्री जनाब मुख़्तार अब्बास नकवी जी ने की।

इस मौक़े पर मन्त्रालय के ज्वाइंट सेक्रेटरी श्रीनिवास डांडा, मधुकर नायक, कुमार सौरभ, फांउडेशन के उपाध्यक्ष सरदार एस पी सिंह, कोषाध्यक्ष शाकिर अंसारी, सचिव एस पी सिंह तेवतिया, सदस्य जाफरीन मेंहजबीन, अशरफ़, शेख़ अब्दुल करीम, मुन्नवरी बेगम, सलीम खान, रज़ा बिलाल, ज़ाहिद हुसैन, शादाब आलम, डा० मीर व फांउडेशन के अधिकारी भी मौजूद रहे, अनेक महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हुई व आवश्यक निर्णय लिये गये..


विडियों समाचार