गोपाल मंडल का निशाना: “मोदी-नीतीश के नाम पर जीत जाते हैं, फिर 5 साल ढोलक बजाते रहिए”

गोपाल मंडल का निशाना: “मोदी-नीतीश के नाम पर जीत जाते हैं, फिर 5 साल ढोलक बजाते रहिए”

भागलपुर: विवादित बयानों के लिए चर्चित जेडीयू विधायक गोपाल मंडल ने एक बार फिर अपनी ही पार्टी के सांसद और बीजेपी विधायक पर तीखे हमले किए हैं। बुधवार को गोपालपुर से जेडीयू विधायक गोपाल मंडल ने भागलपुर से जेडीयू सांसद अजय मंडल और बीजेपी विधायक शैलेंद्र को निशाने पर लिया। उन्होंने सांसद अजय मंडल पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह चुनाव जीतने के बाद अपने क्षेत्र में दिखाई नहीं देते और जनता की परवाह नहीं करते।

“सांसद को जनता से कोई मतलब नहीं”

गोपाल मंडल ने सीधे तौर पर कहा, “सांसद अजय मंडल जीतने के बाद जनता के बीच नहीं जाते। यह उनकी बीमारी और लाचारी है। उन्हें लगता है कि जनता भाड़ में जाए। वह सिर्फ पांच साल तक ढोलक बजाते रहते हैं और अगले चुनाव में फिर से नीतीश कुमार और नरेंद्र मोदी के नाम पर जीत जाते हैं।” उन्होंने आरोप लगाया कि अजय मंडल को जनता से कोई लगाव नहीं है और उन्हें अपने कर्तव्यों की परवाह नहीं है।

“सांसद को जनता नहीं पहचानती”

गोपाल मंडल ने यह भी कहा कि जेडीयू सांसद अजय मंडल को उनके इलाके में कोई पहचानता तक नहीं है। “लोग चुनाव के दौरान पूछते थे, ‘आप कौन हैं?'” उन्होंने दावा किया कि सांसद पिछले चुनाव में एक लाख वोटों से जीते थे, जिसमें से 40 हजार वोट उनकी वजह से आए थे। उन्होंने कहा, “अब पांच साल बाद वह फिर जनता के बीच आएंगे, लेकिन तब तक जनता के पास उनसे कोई उम्मीद नहीं रहेगी।”

बीजेपी विधायक पर भी हमला

गोपाल मंडल ने बीजेपी विधायक इंजीनियर शैलेंद्र पर भी तीखा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि शैलेंद्र के पास केवल एक “कलम” है, जिसका वह इस्तेमाल करते हैं, लेकिन जनता को इससे कोई फायदा नहीं हो रहा है। उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा, “वह इस बार अपने कलम के साथ ही चला जाएगा, क्योंकि उसकी राजनीति सिर्फ बैकवर्ड-फॉरवर्ड की है।”

लंबे समय से चल रही है खींचतान

गौरतलब है कि गोपाल मंडल और अजय मंडल के बीच लंबे समय से मतभेद चल रहे हैं। गोपाल मंडल ने पहले भी सांसद पर कई आरोप लगाए हैं और दोनों के बीच वार-पलटवार का सिलसिला जारी है


विडियों समाचार