दीपावली-छठ पर बिहार जाने वाले यात्रियों के लिए GOOD NEWS, रेलवे कल से चला रहा क्‍लोन ट्रेनें

नई दिल्ली/पटनाः दीपावली और छठ (Deepawali and Chhath) पर बिहार जाने वाले यात्रियों को अब परेशान होने की जरुरत नहीं है। भारतीय रेलवे (Indian railway) के द्वारा कल से 20 जोड़ी क्लोन ट्रेनें चलाई जा रही है। इन ट्रेनों में अधिकत्तर ट्रेने बिहार (Bihar) होकर गुजरेंगी। वहीं इन ट्रेनों की टिकट बुकिंग(Ticket Booking) भी 19 सितंबर से शुरू हो चुकी है।

इन ट्रेनों का ठहराव होगा सीमित
रेल मंत्रालय (Ministry of Rail) के अनुसार, इन ट्रेनों का ठहराव सीमित होगा। साथ ही ये ट्रेन पूरी तरह आरक्षित श्रेणी की होंगीं। इनमें पूर्व मध्य रेल क्षेत्र की ये ट्रेनें शामिल हैंः-
सहरसा-दिल्ली-सहरसा,
राजगीर-दिल्ली-राजगीर श्रमजीवी एक्‍सप्रेस,
दरभंगा-दिल्ली-दरभंगा एक्‍सपेस,
मुजफ्फरपुर-दिल्ली-मुजफ्फरपुर एक्‍सप्रेस और
राजेंद्र नगर-दिल्ली-राजेंद्र नगर संपूर्ण क्रांति एक्‍सप्रेस

वहीं इनमें पूर्व मध्य रेल (East Central Rail) की 5 जोड़ी ट्रेनें शामिल हैं। इसके अतिरिक्त अन्‍य जोन से संचालित 7 जोड़ी और क्लोन ट्रेनें भी बिहार से गुजरेगीं।

संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस को बनाया गया क्लोन ट्रेन
राजधानी पटना के राजेंद्र नगर टर्मिनल (Rajendra Nagar Terminal) से दिल्ली जाने वाली स्पेशल संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस का क्लोन भी बनाया गया है। इस ट्रेन का नंबर बदलते हुए समय-सारणी जारी कर दी गई है। ट्रेन एक्सप्रेस राजेंद्र नगर से शाम 4 बजकर 25 मिनट पर चलेगी। बता दें कि इन ट्रेनों का किराया हमसफर एक्सप्रेस (Humsafar Express) की तर‍ह होगा। इस संबंध में रेलवे ने पहले ही दिशा-निर्देश जारी कर दिया है।

व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे