छात्राओं ने डीएम समेत अधिकारियों के बांधी राखी

छात्राओं ने डीएम समेत अधिकारियों के बांधी राखी
जिलाधिकारी दिनेश चंद्रा को राखी बांधी दून वैली स्कूल देवबंद की छात्राएं।
  • अधिकारियों ने छात्राओं को दिए उपहार, रक्षा का लिया संकल्प

देवबंद: नगर की विभिन्न शिक्षण संस्थाओं की छात्राओं ने बुधवार को अधिकारियों की कलाई पर रक्षा सूत्र बांध रक्षाबंधन पर्व मनाया। अधिकारियों ने त्यौहारों को आपसी भाईचारे का प्रतीक बताते हुए इन्हें मिलजुल कर मनाने की अपील की।

दून वैली स्कूल की छात्राओं ने डीएम डा. दिनेश चंद्रा, एसडीएम अंकुर वर्मा, तहसीलदार सुरेंद्र प्रताप यादव और सीओ जितेंद्र शर्मा को उनके कार्यालयों में जाकर रक्षा सूत्र बांधा। अधिकारियों ने छात्राओं को हर तरह की मदद के लिए तत्पर रहने का भरोसा दिलाया।

एसडीएम देवबंद अंकुर वर्मा को राखी बांधी आरके पब्लिक स्कूल की छात्राएं।
एसडीएम देवबंद अंकुर वर्मा को राखी बांधी आरके पब्लिक स्कूल की छात्राएं।

चेयरमैन राजकिशोर गुप्ता व प्रधानाचार्य सीमा शर्मा ने कहा कि रक्षाबंधन भाई बहन के स्नेह का प्रतीक पर्व है। यह हमें एक पवित्र बंधन में बांधे रखता है। वहीं, आरके पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्य डा. रेनू शर्मा के नेतृत्व में छात्राओं ने एसडीएम अंकुर वर्मा के कार्यालय पहुंच उन्हें राखी बांधी। एसडीएम ने छात्राओं को उपहार भेंट किए। स्कूल चेयरमैन राजेश चैहान, डा. कुलदीप राणा, प्रधानाचार्या रेनू शर्मा व उप प्रधानाचार्य मोनिका कपूर ने बच्चों को रक्षाबंधन का महत्व बताया।

व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे