कृषि यंत्रों पर अनुदान प्राप्त करने के लिए 14 अक्टूबर को टोकन जनरेट करें
- उप निदेशक कृषि रामजतन मिश्र ने किसानों को आह्वान किया है कि किसान सेवा पोर्ट पर कृषि यंत्र अनुदान पर प्राप्त करने के लिए अपना टोकन 14 अगस्त को प्रातः 9ः30 बजे से आॅन लाईन प्री बंुकिग/टोकन जनरेट कर सकेगें। उन्होंने कहा कि किसान सेवा पोर्टल से कृषि यंत्र प्राप्त करने के लिए 5 से 15 लाख रूपए की परियोजना लागत पर अधिकतम 80 प्रतिशत तक अनुदान दिया जायेंगा
सहारनपुर [24CN] : श्री राम जतन मिश्र ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि फार्म मशीनरी बैंक की स्थापना के रूपये 5 लाख से 15 लाख तक के परियोजना लागत पर 80 प्रतिशत (अधिकत रू॰ 4 लाख) प्रमोशन आॅफ एग्रीकल्चरल मैकेनाईजशन फाॅर इन-सीटू मैनेजमेन्ट आॅफ क्राॅप रेज्ड्यू से दिया जायेगा तथा अन्य यंत्रो पर 80 प्रतिशत (अधिकत रू॰ 8 लाख) अनुदान सब मिशन आॅन एग्रीकल्चर मैकेनाईजेशन योजना से दिया जायेगा। रूपये 5 से 15 लाख तक के परियोजना लागत के फार्म मशीनरी बैंक की स्थापना के अन्तर्गत परियोजना लागत का कम से कम 35 प्रतिशत प्रमोशन आॅफ एग्रीकल्चरल मैकेनाईजशन फाॅर इन-सीटू मैनेजमेन्ट आॅफ क्राॅप रेज्ड्यू के कृषि यंत्रो को सम्मिलित किया जायेगा।
उप निदेशक कृषि ने बताया कि फसल अवशेष प्रबन्धन कृषि यंत्रो के प्रकार यथा – सुपर स्ट्रा मेनेजमेट सिस्टम, हैप्पी सीडर, सुपर सीडर, जीरो टिल सीड कम फर्टी लाईजर ड्रिल, श्रबमास्टर, पैडी स्ट्राचापर, श्रेडर, मल्चर, रोटरी स्लेशर, हाईड्रोलिक रिवर्सेवल एम॰बी॰ प्लाऊ, बेलिंग मशीन, क्राॅप रीपर, रीपर कम बाईण्डर पर 50 प्रतिशत तक अनुदान दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि किसान कृषि यंत्र अनुदान के लिए किसान सेवा पोर्टल ीजजचरूध्ध्नचंहतपबनसजनतमण्बवउ पर ‘‘यंत्र पर अनुदान हेतु टोकन निकाले’’ सकते है।