गंगोह पुलिस ने दबोचा बाइक चोर, क्राइम के समूल विनाश को लगातार चलेगा विशेष अभियान… गंगोह सीओ

- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ एस चन्नप्पा द्वारा जनपद में चलाए जा रहे आपराधिक धरपकड़ अभियान में गंगोह कोतवाल भानु प्रताप सिंह को लगातार मिल रही है बड़ी कामयाबी।
गंगोह [24CN] : गंगोह सीओ मोहम्मद रिजवान ने बताया कि जनपद ही नहीं पूरे प्रदेश से क्राइम के समूल विनाश को पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाया गया है जो निरंतर जारी रहेगा। जहां हमारे गंगोह, तीतरों ,नानौता थाना प्रभारीयो द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों में नशा मुक्त अभियान चला रखा है जिसके तहत लोगों को घर-घर जाकर पुलिस पार्टी द्वारा जागरूक अभियान चला रखा है क्षेत्र से समूल क्राइम के विनाश को निरंतर अपराधिक धरपकड़ अभियान में पुलिस को सफलता मिल रही है।
गंगोह कोतवाली प्रभारी निरीक्षक भानु प्रताप सिंह ने बताया कि रविवार को उनके द्वारा गठित की गई सक्रिय पुलिस पार्टी द्वारा कार्यवाही करते हुए एक अभियुक्त द्वारा चोरी की गई हीरो हौंडा मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार करने में बड़ी कामयाबी मिली है। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान अंकुर पुत्र जगपाल निवासी शकरपुर (शाकरौर) थाना गंगोह जनपद सहारनपुर के रूप में हुई है जिसके विरुद्ध मामला पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया है।