गडकरी बोले, ‘CM बनने वाले इसलिए दुखी हैं, क्योंकि कब तक रहेंगे… भरोसा नहीं’

गडकरी बोले, ‘CM बनने वाले इसलिए दुखी हैं, क्योंकि कब तक रहेंगे… भरोसा नहीं’
  • केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने राजस्थान में एक कार्यक्रम के दौरान बयान दिया कि आजकल हर कोई दुखी है, विधायक इसलिए दुखी हैं क्योंकि वो मंत्री नहीं बन पाए. और मुख्यमंत्री इसलिए दुखी हैं, क्योंकि वो कब चले जाएंगे उसका भरोसा नहीं है.

नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने एक ऐसा बयान दिया है जिसे लेकर चर्चाएं होने लगी हैं. सोमवार को इधर भूपेंद्र पटेल गुजरात के मुख्यमंत्री पद की शपथ ले रहे थे उधर राजस्थान के जयपुर में एक कार्यक्रम के दौरान नितिन गडकरी ने ककहा कि जो मुख्यमंत्री बनते हैं, वो इसलिए परेशान रहते हैं कि पता नहीं कब हटा दिया जाए. नितिन गडकरी राजस्थान विधानसभा द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल हुए थे. इसी कार्यक्रम में उन्होंने यह बयान दिया. गौरतलब है कि बीजेपी, गुजराज के अलावा उत्तराखंड और कर्नाटक में हाल ही में मुख्यमंत्री बदल चुकी है.

नितिन गडकरी ने कहा कि आजकल हर किसी की समस्या है, हर कोई दुखी है. विधायक इसलिए दुखी हैं, क्योंकि वो मंत्री नहीं बन पाए. मंत्री इसलिए दुखी हैं, क्योंकि उन्हें अच्छा विभाग नहीं मिला. अच्छे विभाग वाले इसलिए दुखी हैं, क्योंकि वो मुख्यमंत्री नहीं बन पाए. जो मुख्यमंत्री बन पाए वो इसलिए दुखी हैं, क्योंकि कब रहेंगे और कब जाएंगे, इसका भरोसा नहीं है. उन्होंने कहा कि राजनीति का मुख्य उद्देश्य आम लोगों के जीवन में बदलाव लाना ही है, लेकिन आजकल इसे सिर्फ सत्ता हथियाने से जोड़कर देखा जाने लगा है. लोकतंत्र का मुख्य लक्ष्य समाज के अंतिम व्यक्ति को लाभ पहुंचाने का है.


विडियों समाचार