हार से बौखलाए संजय राउत, बोले- एक बार फिर चुनाव कराएं, लेकिन बैलट पेपर पर
महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव का परिणाम देश के सामने आ चुका है। राज्य के 288 विधानसभा सीटों में से महायुति गठबंधन ( भाजपा, शिवसेना और एनसीपी) को 230 सीटों पर प्रचंड जीत मिली है। वहीं, दूसरी ओर महाविकास अघाड़ी (कांग्रेस, शिवसेना यूबीटी, एनसीपी शरद पवार) को 50 से भी कम सीटें हासिल हुई हैं। शिवसेना उद्धव गुट के सांसद संजय राउत इस परिणाम पर लगातार सवाल खड़े कर रहे हैं। एक बार फिर से राउत ने हार का ठीकरा EVM पर फोड़ते हुए बड़ी मांग कर दी है।
चुनाव बैलट पेपर पर करा लीजिए- राउत
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव परिणाम पर शिवसेना यूबीटी नेता संजय राउत ने कहा- “इस चुनाव में EVM एक बड़ा मुद्दा रहा है। इसलिए इस बार हम कहते हैं कि ये परिणाम को रखिए और ये चुनाव एक बार मतपत्र यानी बैलट पेपर पर करा लीजिए। हमें दिखाएं कि परिणाम समान हैं। बता दें कि इससे पहले संजय राउत ने परिणाम को मानने से साफ इनकार कर दिया था। राउत ने कहा था कि उन्हें ये नतीजे मंजूर नहीं हैं और महाराष्ट्र की जनता को भी ये नतीजे मंजूर नहीं होंगे।
ये कैसे पॉसिबल है- संजय राउत
मुंबई में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में संजय राउत ने कहा- “हम इस बार कहते हैं कि ये निर्णय आप रखिए, लेकिन आप महाराष्ट्र में ये चुनाव लेकर मतपत्र बैलट पर करा लीजिए। हमें दिखाइए कि हमारा फैसला ईवीएम का सही है। पोस्टल बैलट पर जो काउंटिंग हुई उसमें हर जगह 140-145 सीट mva लीड पर है। फिर अचानक एक घंटे में हम इतने नीचे कैसे आ सकते हैं। ये कैसे पॉसिबल है।”
डीवाई चंद्रचूड़ जिम्मेदार- संजय राउत
संजय राउत ने कहा- “शरद पवार जैसे नेता के पीछे पूरा महाराष्ट्र खड़ा था। उन्हें या अजित पवार को जिस तरह से सीटें मिली हैं ये कौन सा निर्णय है। महाराष्ट्र में इन सब कुछ के लिए सुप्रीम कोर्ट के पूर्व मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ जिम्मेदार हैं।”