दिल्लीवालों पर आज से प्रचंड गर्मी की मार, 41 डिग्री पार होगा तापमान; राजस्थान-हरियाणा समेत 8 राज्यों में हीटवेव का अलर्ट

दिल्लीवालों पर आज से प्रचंड गर्मी की मार, 41 डिग्री पार होगा तापमान; राजस्थान-हरियाणा समेत 8 राज्यों में हीटवेव का अलर्ट
नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली समेत कई राज्यों में मौसम ने करवट ली है। कहीं भीषण गर्मी तो कहीं आंधी-बारिश का अलर्ट। मौसम विभाग ने देश के विभिन्न राज्यों के लिए जानकारी दी है। अब आसमान में पारा तेजी से बढ़ेगा, बात करें दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, , हरियाणा और पंजाब की तो तापमान में लगातार बढ़ोतरी दिखेगी। फिलहाल बढ़ते पारे से किसी तरह की राहत मिलने के आसार नहीं हैं।आईएमडी ने कहा कि दिल्ली में पूरे दिन आसमान साफ ​​रहने की उम्मीद है, अधिकतम तापमान 38 से 40 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 21 से 23 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है। 15 अप्रैल को भी मौसम साफ रहेगा, तापमान में थोड़ी बढ़ोतरी होगी – अधिकतम तापमान 39 से 41 डिग्री के बीच रहने की संभावना है।

इन राज्यों में हीटवेव का अलर्ट

  • मौसम विभाग के अनुसार आज से यानी सोमवार 14 अप्रैल से पश्चिमी राजस्थान में हीटवेव यानी लू का नया दौर शुरू हो सकता है।
  • लेकिन लू का यह दौर बुधवार 16 अप्रैल से प्रचंड रूप ले सकता है।
  • इस दौरान पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, पश्चिमी मध्य प्रदेश और गुजरात के लिए भी हीटवेव का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
  • पश्चिमी राजस्थान के लिए हीटवेव का ऑरेंज अलर्ट दिया गया है।

चलेंगी गर्म हवाएं

वहीं आज उत्तरी तमिलनाडु में अलग-अलग स्थानों पर और तेलंगाना में, 15-19 अप्रैल के दौरान पश्चिमी मध्य प्रदेश में, 15 से 17 अप्रैल के दौरान गुजरात में, 16-18 अप्रैल के दौरान पंजाब, हरियाणा में तथा 16-19 अप्रैल के दौरान साथ ही पूर्वी राजस्थान में गर्म हवाएं चलने की संभावना है। गुजरात में अगले 6 दिनों में अधिकतम तापमान में 2-4 डिग्री तक की बढ़ोतरी देखने को मिलेगी।अरुणाचल प्रदेश, असम और ओडिशा में बारिश का दौर अभी जारी रहेगा। इसके अलावा पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड, ओडिशा, पूर्वी मध्य में गरज के साथ बिजली चमकने की संभावना है।


विडियों समाचार