इस तारीख से खुल जाएगा भगवान राम का भव्य मंदिर, दर्शन कर सकेंगे लोग

इस तारीख से खुल जाएगा भगवान राम का भव्य मंदिर, दर्शन कर सकेंगे लोग

नई दिल्ली:  सैकड़ों वर्षों से जिस भव्य राम मंदिर का इंतजार दुनिया भर के करोड़ों भक्त कर रहे थे, उस मंदिर का पहला फेज इस साल के आखिर तक बनकर तैयार हो जाएगा और इसी साल के आखिर में लोग भव्य मंदिर में अपने आराध्य भगवान राम के दर्शन कर सकेंगे. अयोध्या में मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा ने इस बात की जानकारी दी है. उन्होंने तारीख भी बता दी है. उन्होंने बताया है कि इस साल के आखिर में 30 दिसंबर से लोग भगवान राम के दर्शन उनके भव्य मंदिर में करना शुरू कर देंगे. इससे पहले, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 1 जनवरी 2024 को मंदिर के खुलने का ऐलान किया था.

30 दिसंबर से लोग लोग कर सकेंगे पूजा-अर्चना

समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा ने कहा कि मंदिर ट्रस्ट ने निर्णय लिया कि राम मंदिर निर्माण का पहला चरण 30 दिसंबर, 2023 तक पूरा हो जाएगा. पहली और दूसरी मंजिल 30 दिसंबर, 2024 तक पूरी हो जाएगी. हम कोशिश कर रहे हैं कि लोग 30 दिसंबर, 2023 तक भगवान राम की पूजा-अर्चना कर सकें.

सुनें- उन्होंने क्या कुछ कहा…

योगी आदित्यनाथ ने दिया था ये बयान

इस मामले में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कुछ समय पहले ही कहा था कि 1 जनवरी 2024 से भगवान राम के भव्य मंदिर में लोग भगवान के दर्शन कर सकेंगे. उन्होंने ये दावा किया था कि मंदिर निर्माण कार्य पूरी गति से चल रहा है और किसी भी तरह से इसमें देरी नहीं होगी.


विडियों समाचार