07 अगस्त से कलेक्ट्रेट, विकास भवन, पंचायत एवं विकासखण्ड कार्यालय में मिलेगा 15 रूपये में तिरंगा खादी के तिरंगे के लिए देने होंगे 125 रूपये

07 अगस्त से कलेक्ट्रेट, विकास भवन, पंचायत एवं विकासखण्ड कार्यालय में मिलेगा 15 रूपये में तिरंगा खादी के तिरंगे के लिए देने होंगे 125 रूपये
  • जन सामान्य से अपील जनपद को बनाए तिरंगामय
  • सभी सरकारी कार्यालयों में तिरंगामय लाईटिंग लगवायी जाए
  • भव्यता एवं दिव्यता के साथ मनाया जायेगा हर घर तिरंगा अभियान

सहारनपुर [24CN]। जिलाधिकारी श्री अखिलेश सिंह की अध्यक्षता में अपरान्ह 05ः00 बजे तहसील सदर सभागार में स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अन्तर्गत 11 से 17 अगस्त 2022 तक मनाए जाने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा एवं 13 से 15 अगस्त तक “हर घर तिरंगा” कार्यक्रम के आयोजन हेतु तैयारियों की समीक्षा संबंधी बैठक की गयी।

इस अवसर पर जिलाधिकारी महोदय ने 11 से 17 अगस्त तक मनाए जाने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा को तीन पालियों में विभाजित करते हुए कहा कि 11 अगस्त को प्रातः समस्त विद्यालयों में झण्डागीत का गायन होगा तथा प्रभात फेरी निकाली जायेंगी। विभिन्न संगठनों एवं एनसीसी और एनएसएस द्वारा तिरंगा यात्रा निकाली जायेगी। दिन में विद्यालयों में विभिन्न प्रतियोगिताएं, शहीद स्मारकों पर स्वच्छता अभियान, शाम को शहीद स्मारकों पर पीएसी बैण्ड द्वारा राष्ट्रभक्ति गीत का वादन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे।

12 अगस्त को 75-75 पुलिस पीएसी एवं होमगार्ड कर्मियों द्वारा तिरंगा ध्वज के साथ मार्च पास्ट किया जायेगा। साथ ही 75 प्रगतिशील कृषकों को पौधे सम्मान पत्र एवं तिरंगा भेंट किया जायेगा। 13 अगस्त को शिक्षा संस्थानों में आजादी के तराने सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा। 14 अगस्त को स्कूली छात्रों द्वारा स्वतंत्रता संग्राम सैनानियों एवं शहीदों की वेशभूषा पर प्रभात फेरी निकाली जायेगी। मंगल दल के सदस्यों द्वारा अमृत मिनी मैराथन एवं रंगोली प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जायेगा। 15 अगस्त को विद्यार्थियों एवं खिलाडियों द्वारा अपने-अपने खेल से संबंधित वेशभूषा में तिरंगा प्रभात फेरी होगी। शिक्षण संस्थानों में मेरा जनपद-मेरी धरोहर के संबंध में फोटोग्राफी की जायेगी। ग्राम पंचायतों में 75 फलदार पौधों का रोपण होगा एवं पुलिस बैण्ड के साथ एक साथ आजादी के नाम सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। 16 अगस्त को अमृत सरोवरो ंपर संगोष्ठी, राष्ट्रीय धुन के साथ प्रभात फेरी, शिक्षण संस्थानांे में युवा कवि सम्मेलन तथा 17 अगस्त को समाज के विभिन्न वर्गों डॉक्टर, वकील, नर्स आदि के द्वारा अपने-अपने व्यवसाय के वेशभूषा के साथ हम सब एक है नाम से प्रभात फेरी निकाली जायेगी। तथा राष्ट्रभक्ति पर आधारित कवि सम्मेलन एवं मुशायरा साथ ही साथ आंचलिक बोलियांे के कवि सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा।

आज हुयी बैठक में जनपद में फहराए जाने वाले 07 लाख 17 हजार तिरंगे झण्डे के संबंध में अवगत कराया गया कि झण्डे तैयार करवा लिये गये है इसमें से साढे तीन लाख झण्डे जनपद द्वारा तैयार करवाए गये है एवं साढे तीन लाख एमएसएमई द्वारा उपलब्ध करवाए गये है।
इस अवसर पर अवगत कराया गया कि 07 अगस्त से कलेक्ट्रेट, विकास भवन, पंचायत कार्यालय, विकासखण्ड कार्यालय आदि में खादी का झण्डा 125 रूपये में तथा जनसामान्य के लिए बनाया गया झण्डा 15 रूपये में मिल सकेगा।

जिलाधिकारी महोदय को हर घर तिरंगा कार्यक्रम के अन्तर्गत जिले के समाजसेवी श्री शीतल टण्डन द्वारा तिरंगा लगी हुयी तस्वीर भेंट की गयी।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री विजय कुमार, अपर जिलाधिकारी प्रशासन डॉ0 अर्चना द्विवेदी, ज्वाईंट मजिस्ट्रेट प्रणता ऐश्वर्या, एएसपी प्रीती यादव, पुलिस अधीक्षक नगर श्री राजेश कुमार, अपर नगर आयुक्त श्री राजेश कुमार, सिटी मजिस्ट्रेट श्री विवेक चतुर्वेदी, चीफ वार्डन सिविल डिफेन्स श्री राजेश जैन, डिप्टी कन्ट्रोलर सिविल डिफेन्स श्री कश्मीरा सिंह, श्री शीतल टंडन, श्री जयनाथ शर्मा, श्री वीवी गौतम, श्री आमिर खान समाज के सम्मानित सदस्यों सहित संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहे।

व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे