नि:शुल्क खाद्यान्न योजना 2027 तक बढ़ी : कुंवर बृजेश सिंह

नि:शुल्क खाद्यान्न योजना 2027 तक बढ़ी : कुंवर बृजेश सिंह
लोक निर्माण विभाग के राज्यमंत्री कुंवर बृजेश सिंह

देवबंद। लोक निर्माण विभाग राज्यमंत्री कुंवर बृजेश सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार ने नि:शुल्क खाद्यान्न योजना का दायरा 2027 तक बढ़ा दिया गया है। हर एक गरीब व्यक्ति को मुफ्त राशन मुहैया कराना सरकार का संकल्प है।

शुक्रवार को खंड विकास कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में राज्यमंत्री कुंवर बृजेश सिंह ने देवबंद ब्लाक की ग्राम पंचायत जडोदा जट्ट, लालवाला, इमलिया, कुरड़ी, केंदुकी, बेलड़ा बुजुर्ग, तल्हेड़ी खुर्द, रसूलपुर टांक और नागल ब्लाक की ग्राम पंचायत तल्हेड़ी बुजुर्ग एवं पनियाली कासिमपुर में निर्मित उचित दर की दुकानों का लोकार्पण और संबंधित ग्राम पंचायतों के विक्रेताओं को अनुबंध पत्र सौंपे।

इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार एक भी गरीब को भूखे सोने नहीं देगी। यह सरकार का लक्ष्य है। ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि विजय त्यागी ने कहा कि हस्तांतरित उचित दर की दुकानों से प्रत्येक लाभार्थी को अपना राशन लेने में अब कोई परेशानी नहीं होगी।

संचालन कुलदीप सैनी ने किया। इस दौरान बीडीओ आजम अली, एडीओ (पंचायत) अनिल कुमार, सचिव प्रदीप, जितेंद्र, वीरेंद्र, देवपाल, असलम परवेज, ग्राम प्रधान संगठन अध्यक्ष अर्जुन सिंह, सोनित कश्यप, डा. उपेंद्र सिंह, भोपाल सैनी, विकास सिंह, बबली सैनी व विपिन कुमार आदि मौजूद रहे।

व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे

विडियों समाचार


This will close in 0 seconds