शिविर में की ग्रामीणों के नेत्रों की नि:शुल्क जांच

- सहारनपुर में भायला में नेत्र जांच शिविर का फीता काटते अतिथिगण।
देवबंद। पश्चिमी व्यापारी एकता व्यापार मंडल व डा. श्राफ चैरिटी आई हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर में 110 मरीजों की आंखों की जांच की गई तथा 15 मरीजों को आंखों के आपरेशन के लिए अस्पताल भेजा गया।
देवबंद विकास खंड के गांव भायला कला में आयोजित नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर का शुभारम्भ पश्चिमी व्यापारी एकता व्यापार मंडल के प्रदेश उपाध्यक्ष रवि कुमार, ग्राम प्रधान देवेंद्र सिंह राणा ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। शिविर में डा. युवराज सिंह, डा. संदीप कुमार, डा. अवनीश कुमार ने ग्रामीणों की आंखों की जांच की।
इस दौरान दिनेश कुमार, कल्लू, महीपाल, राकेश, दिनेश, धर्मपाल, शिवानी, दुर्गेश, तमन्ना, मुस्कान, व्यापार मंडल के नगराध्यक्ष जैद चौधरी, गौरव गुप्ता, कन्हैया गुप्ता, मनोज कुमार, विपुल जैन, नीरज सिंघल, अंकित जैन, संदीप कुमार, मोनू शर्मा, विनोद वर्मा, विनोद धीमान, निखिल, हैप्पी, स. प्रविंद्र, संजीव आदि मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे | वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे |