सरकारी अस्पताल में नौकरी दिलाने के नाम पर चार लाख रूपये हडपे

  • पीडितों ने आरोपी के खिलाफ न्यायालय के आदेश पर कराया मुकदमा दर्ज  

देवबंद [24CN]: सरकारी अस्पताल में वार्ड व्वाय की नौकरी दिलाने के नाम पर चिकित्सा विभाग में कार्यरत संविदा कर्मी ने दो भाईयों से चार लाख रूपये हडप लिए। पीडितो के तकाजा करने पर आरोपी ने पैसे देने से साफ इनकार कर दिया और इस सम्बन्ध में पीडित पक्ष ने न्यायालय में वाद दायर किया। पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया।

न्यायालय के आदेश पर दर्ज मुकदमे में नगर के मौहल्ला किला निवासी सुहैल अजीम पुत्र मुर्करम अली ने बताया कि खतौली में रईस नाम का व्यक्ति सरकारी अस्पताल में संविदा कर्मी है। सुहैल अजीम ने बताया कि आरोपी का उसकी मौसी कीे घर पर आना जाना था जिसके चलते उसकी आरोपी से पहचान हुई। सुहैल अजीम का आरोप है कि आरोपी ने उसकी व उसके भाई मोहसिन की अस्पताल में वार्ड व्वाय के की नौकरी लगवाने का प्रलोभन दिया जिसके चलते उन्होने विगत 15 मार्च को कई लोगों की मौजूदगी में आरोपी को चार लाख रूपये दे दिये। आरोपी ने एक माह के अन्दर नौकरी लगवाने का आश्वासन दिया। लेकिन कई महीने गुजरने के बाद भी जब उनकी नौकरी नही लगी तो उन्होने विगत 29 अगस्त को आरोपी से अपने चार लाख रूपये वापिस मांगे और उसने पैसे देने से साफ इनकार कर दिया। सुहैल अजीम ने बताया कि कोतवाली में उसकी रिर्पेाट दर्ज नही की गई इसलिये उसे न्यायालय की शरण में जाना पडा। कोतवाल प्रभाकर कैंन्तुरा ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर दर्ज मुकदमे में पुलिस द्वारा मामले की जांच शूरू कर दी गई है।

Jamia Tibbia