नारायणपुर मे निर्माणाधीन लिंटर गिरा, मलबे मे दबकर चार मजदूर घायल

नारायणपुर मे निर्माणाधीन लिंटर गिरा, मलबे मे दबकर चार मजदूर घायल
नारायणपुर मे गिरा निर्माणाधीन लिंटर

तीन घंटे देरी से पुहची ऐंबुलेंस

नकुड इंद्रेश। क्षेत्र के नारायणपुर गांव में निर्माणाधीन मकान का लिटरं गिरने से उसके मलबे के नीचे दबने से राजमिस्त्री व मजदूर घायल हो गये।

बताया जाता है कि नारायणपुर निवासी जसबीर पुत्र रतिराम के मकान का निर्माण कार्य चल रहा था। शुक्रवार को निर्माणाधीन मकान का लिंटर डाला जा रहा था। लिंटर डालने के अंतिम क्षणो में जब कुछ ही काम शेष था तथी पूरा लेंटर व कालिफ भरभराकर गिर गया। लिंटर व कालिफ के मलबे के नीचे राजेश ,करण, प्रवीण व सौरभ दब गये। लिंटर गिरने की सूचना गांव मे जंगल मे आग की तरह फेल गयी । ग्रामीणा मलबे मे दबे मजदूरो को निकालने मे जुट गये। काफी मशक्कत के बाद ग्रामीणो ने मलबे मे दबे मजदूरों को निकाला। चारो मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गये थे। उन्हें नकुड मे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लाया गया। जंहा चिकित्सको ने उन्हे प्राथमिक चिकित्सा दी।

हादसे की सूचना आक्समिक एंबुलेस सेवा 108 को दी गयी। ग्रामीणो का आरोप है कि साढे तीन घंटे बाद एंबूलेंस उपलब्ध हो पायी। उसके बाद घायलो को उपचार के लिये जिला मुख्यालय भेजा जा सका। ग्रामीणो का कहना है कि यदि समय पर एंबुलेंस पहुच जाती तो घायलो को तीन घंटे पहले ही उपचार मिलगया होता । सरकार की आपातकालीन एंबुलेस सेवा मात्र शोपीस बनकर रह गयी है।


Leave a Reply