Rajasthan: जोधपुर की फलौदी जेल से 16 कैदियों के फरार होने के मामले में चार कर्मचारी निलंबित
- Rajasthan राजस्थान में जोधपुर की फलौदी जेल से सोमवार देर रात 16 कैदियों के फरार होने के मामले में लापरवाही के लिए चार कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया है। मंगलवार शाम तक इनका सुराग नहीं लगा है।
जोधपुर : जोधपुर की फलोदी जेल से सोमवार की रात को फरार हुए 16 कैदियों का मंगलवार शाम तक कोई सुराग हाथ नहीं लग पाया है। फलौदी से एक साथ कैदियों की फरारी की घटना को जेल मुख्यालय ने गंभीरता से लिया है। इस संबंध में प्राथमिक जांच सुरेंद्र सिंह शेखावत, उप महानिरीक्षक कारागार रेंज जोधपुर को सौंपी गई है। प्राथमिक स्तर पर सुनियोजित तरीके से इस वारदात को अंजाम देना प्रतीत हो रहा है। इसके चलते जेल डीजी राजीव दासोत ने चार जेल कर्मचारियों को निलंबित करने के आदेश जारी किए हैं। इधर, घटना को लेकर पुलिस महकमे में हड़कंप है। फलौदी थाना में 16 कैदियों की फरारी का मामला दर्ज हुआ है।
पुलिस महकमे में मचा हड़कंप
एक साथ सोलह कैदियों के भागने से पूरे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। वहीं, पूरे जोधपुर संभाग सहित बीकानेर में भी नाकाबंदी करवा कर तलाशी अभियान चल रहा है। यह घटना पूरी तरह सुनियोजित साजिश थी। घटना के समय का एक सीसीटीवी फुटेज भी वायरल हुआ है, जिसमें की जेल से भागने के बाद बाहर पहले से एक स्कॉर्पियो खड़ी थी, जिसमें बैठकर सभी बंदी एक साथ फरार हो गए। घटना को लेकर मंगलवार की तड़ते तक ग्रामीण और कमिश्ररेट पुलिस की नाकाबंदी रही। मगर फरार हुए कैदियों का सुराग नहीं मिल पाया। कैदियों के बीकानेर व जैसलमेर भी भागने का अंदेशा है। साथ ही, उनके घरों पर भी पुलिस का पहरा बिठाया गया है। सादू वर्दी में पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया। वहीं, संदेह जताया जा रहा है कि यह मामला पूर्णतया सुनियोजित ढंग रचा गया था। अब इसमें उच्च स्तरीय जांच आरंभ की गई है।
फलोदी में कचहरी परिसर स्थित उप कारागृह से सोमवार रात एक साथ 16 कैदी फरार हो गए। दिन में कैदी बैरकों के आगे खुली जगह में थे। शाम बाद इन्हें बैरक में डाला जा रहा था। इसी दौरान अंदर से कैदियों ने गेट का ताला खोल रहे कांस्टेबल, पास खड़े कार्यवाहक जेलर व एक सिपाही को धक्का दिया और बाहर भाग वहां खड़े सिपाही की आंखों में मिर्ची और सब्जी का घोल फेंक दिया। भागे गए अधिकांश कैदी मादक पदार्थों की तस्करी से जुड़े मामलों के बंदी है।
चार जेल कर्मचारियों पर गिरी गाज
जांच के दौरान प्रथमदृष्ट्या दोषी पाए जाने पर नवीबक्स मुख्य प्रहरी, सुनील कुमार प्रहरी, मदनपाल सिंह प्रहरी तथा मधु देवी महिला प्रहरी की लापरवाही पाए जाने पर इन चारों जेलकर्मियों को तुरंत प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। इससे पहले दो अप्रैल की ही इसी जेल में तलाशी के दौरान मोबाइल फोन व अन्य निषिद्ध वस्तुएं बरामदगी प्रकरण में जेल के उपकारपाल सत्येंद्र को निलंबित किया गया था। इसके बाद नव नियुक्त उप कारापाल हड़वन्त सिंह ने सोमवार देर रात्रि को कार्यभार संभाला है। जोधपुर ग्रामीण एसपी अनिल कयाल से भी जानकारी जुटाकर संबधित टीमो को आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं। फरार कैदियों के विरुद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट फलौदी थाना में दर्ज करा दी गई है ।
अलग-अलग वाहनों में भागने की संभावना
सीसीटीवी फुटेज में ये सभी कैदी एक सफेद स्कॉर्पियो में भागने नजर आ रहे हैं। कयास ये भी लगाया जा रहा है कि आगे जाकर ये कैदी अलग-अलग वाहनों में सवार होकर ग्रामीण क्षेत्र के कच्चे रास्तों से होकर निकल गए। भागने वाले अधिकांश कैदी तस्करी से जुड़े है और वे फलोदी क्षेत्र के ही रहने वाले है। तस्करी करने के दौरान वे ग्रामीण क्षेत्र के कच्चे रास्तों से पूरी तरह से वाकिफ है। मुख्य मार्गों पर नाकाबंदी और जांच को ध्यान में रख वे संभवतया इन मार्गों से नहीं गुजरे। पुलिस ने अपने खुफिया तंत्र को टटोलना शुरू किया है। साथ ही, इनके रिश्तेदार व परिजनों पर नजर रखी जा रही है।