देवबंद में मिले चार कोरोना संक्रमित
![देवबंद में मिले चार कोरोना संक्रमित](https://24city.news/wp-content/uploads/2020/11/22_11_2020-coronavirus-case-india_21088218.jpg)
- अभी तक बार्डर पर नहीं मिला कोई संक्रमित
देवबंद। बुधवार को कोरोना के बढ़ते प्रकोप के चलते देवबंद में चार लोगों के कोरोना संक्रमित मिलने से दहशत का माहौल बना रहा। हालांकि दिल्ली की ओर से आने वाले लोगों की बार्डर पर हुए एंटीजन किट से टैस्ट में कोई भी यात्री संक्रमित नहीं मिला।
बुधवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने रेलवे स्टेशन पर वैंडर्स, घलौली चैकपोस्ट और सीएचसी आदि स्थानों पर सेंपल लिए। जिसमे एंटीजन किट से २३४ और आरटीपीसीआर के ११९ सैंपल लिए गए। जिसमे नगर के दो मोहल्लो के लोगों के तीन लोग पाजीटिव पाए गए। तीनों ही लोग आरटीपीसीआर के सैंपल में पाजीटिव आए। सीएचसी प्रभारी डा.इंद्राज सिंह ने बताया कि उक्त संक्रमितों की सैंपलिंग २१ नवंबर को की गई थी। जिनकी रिपोर्ट मंगलवार शाम को प्राप्त हुई। उन्होंने बताया कि उक्त संक्रमितों का कोई यात्रा विवरण नहीं है। जबकि उक्त के परिजनों की सैंपलिंग करा ली गई है।