युवती के साथ दुष्कर्म के प्रयास के चार आरोपियों को भेजा जेल

युवती के साथ दुष्कर्म के प्रयास के चार आरोपियों को भेजा जेल
  • सहारनपुर में गंगोह पुलिस द्वारा पकड़े गए दुष्कर्म करने के आरोपी।

गंगोह। कोतवाली गंगोह पुलिस ने युवती के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास करने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। गंगोह कोतवाली प्रभारी नरवेंद्र सिरोही ने बताया कि 22 फरवरी को वादिया की लिखित तहरीर पर सलमान पुत्र साजिद, वारिश पुत्र नूर हसन, जानू उर्फ मुसरान पुत्र अली शान, नौशाद पुत्र नवाब, मुर्सलीन पुत्र हासिम द्वारा वादिया के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास तथा वादिया के पिता व भाई के साथ मारपीट करने के आरोप में वांछित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था। उन्होंने बताया कि आज उपनिरीक्षक अशोक कुमार व सुभाष मरोठिया के नेतृत्व में पुलिस ने चार नामजद आरोपियों सलमान, वारिश, नौशाद व मुर्सलीन को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों का चालान काटकर जेल भेज दिया।


विडियों समाचार