460 लाख रुपए की लागत से निर्मित होने वाले बहुउद्देशीय हॉल का हुआ शिलान्यास
- सहारनपुर में बहुद्देशीय हॉल का शिलान्यास करते न्यायिक अधिकारी।
सहारनपुर। जिला न्यायालय में पावर ग्रिड कार्पोरेशन ऑफ इण्डिया के सौजन्य से स्वीकृत जनसुविधाओं से युक्त एक बहुउद्देशीय भवन का शिलान्यास द्वारा किया गया। शिलान्यास के उपलक्ष में जिला न्यायाधीश श्रीमती बबीता रानी, पीठासीन अधिकारी एमएसीटी अम्बर रावत, प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय देवेन्द्र सिंह, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राजीव गुप्ता, सचिव निशान्त त्यागी, ब्रिजेश कुमार शर्मा अध्यक्ष इन्फ्रा. उपसमितिध्अपर जिला जज-प्रथम के अतिरिक्त अन्य न्यायिक अधिकारीगण एवं वरिष्ठ अधिवक्तागण तथा कर्मचारीगण द्वारा प्रतिभाग किया गया। इनके अतिरिक्त पावर ग्रिड की ओर से वरिष्ठ उपमहाप्रबंधक, आरके रमन एवं सीडीएस जल निगम की ओर से परियोजना प्रबन्धक आरपी सिंह उपस्थित रहे।
सीडीएस के परियोजना प्रबन्धक द्वारा अवगत कराया गया कि इस चार मंजिला भवन में भूतल पर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र तथा अन्य तलों पर वादकारीगण के लिए प्रतीक्षालय, वादकारीगण के लिए शिक्षा एवं जागरुकता केन्द्र तथा फिजिकल एवं ई-लाईब्रेरी का प्रावधान किया गया है। दिव्यांग एवं वरिष्ठ नागरिकों की सुविधाओं हेतु भवन में दो लिफ्ट, प्रत्येक तल पर शौचालय, वातानुकुलित कक्ष तथा स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था की गई है। भवन का निर्माण पावर ग्रिड कार्पोरेशन ऑफ इण्डिया लि0 के द्वारा स्वीकृत सीएसआर फण्ड के द्वारा किया जायेगा।
इस अवसर पर पावर ग्रिड के वरिष्ठ उपमहाप्रबंधक आरके रमन द्वारा अवगत कराया गया कि भारत में प्रथम बार किसी भी न्यायालय परिसर में पावर ग्रिड द्वारा इस प्रकार के जनसुविधाओं से युक्त बहुद्देशीय भवन का निर्माण किया जा रहा है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीठासीन अधिकारी एमएसीटी एवं प्रधान न्यायाधीश, परिवार न्यायालय द्वारा भी इस प्रयास की सराहना की गई। कार्यक्रम का संचालन मोहम्मद आरिफ, सिविल जज सीडी एफटीसी, सहारनपुर द्वारा किया गया।