जोर शोर से मनाया गया विश्व हिन्दू परिषद का स्थापना दिवस

जोर शोर से मनाया गया विश्व हिन्दू परिषद का स्थापना दिवस
कार्यक्रम को संबोधित करते प्रांत सह मंत्री जितेंद्र चौधरी

देवबंद: विश्व हिन्दू परिषद ने कार्यक्रमो का आयोजन कर अपना स्थापना दिवस मनाया।

झबीरण, खेड़ी आशा, कुरड़ी, अम्बेहटा शेखा गाँव में आयोजित विश्व हिन्दू परिषद ने स्थापना दिवस के कार्यक्रमो में विहिप के प्रांत सहमंत्री जितेंद्र चौधरी ने अपने सम्बोधन में कहा कि विश्व हिन्दू परिषद की स्थापना 29 अगस्त 1964 को श्री कृष्ण जन्माष्टमी के दिन हुई थी। तब से अब तक संगठन निरंतर हिन्दू समाज को जागृत करने के अपने कार्य को कर रहा है।

उन्होंने कहा कि सतयुग, द्वापर व त्रेता युग में अधर्म का नाश करने के लिए भगवान ने अवतार लिया था, लेकिन कलयुग में अधर्म के नाश के लिए भगवान अवतार नहीं लेंगे। भगवान ने भगवत गीता में कहा है कि “संघे शक्ति कलियुगे” अर्थात कलयुग में संगठन ही शक्ति है। अधर्म का नाश संगठन की शक्ति से ही होगा और धर्म की स्थापना होगी।

कार्यक्रमों का संचालन जिला सहमंत्री अमित वशिष्ट ने किया। कार्यक्रम में जिला कार्याध्यक्ष डॉ विरेन्द्र चौधरी, विभाग संयोजक मोंकित पुंडीर, जिला गोरक्षा प्रमुख विहिप चंद्र प्रकाश त्यागी, जिला बलोपासना प्रमुख शिवम, प्रखंड अध्यक्ष देव शर्मा, प्रखंड संयोजक सम्राट, प्रखंड सहसंयोजक रविकांत सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

देवबंद के 28 उपखंडों में मनाया जा चुका है स्थापना दिवस
जिला सह मंत्री अमित वशिष्ट ने बताया कि विहिप की संगठन संरचना के अनुसार अभी तक देवबंद के 5 प्रखंडों के 28 उपखंडों में स्थापना दिवस के कार्यक्रम सम्पन्न किए जा चुके है।

VHP Deoand 2

उन्होंने बताया कि नकुड़ प्रखण्ड के अध्याना, आसराखेड़ी, अम्बेहटी, जुड़डी, नकुड़ नगर, सढोली, रणदेई, जैनपुर उपखंडों; देववृंद प्रखण्ड के रज्जुपुर, जड़ोदा जट्ट, झाबीरण, अम्बेहटा शेखा, बीड़ीआशा, कुरड़ी उपखंडों; नागल प्रखण्ड के ध्याना, मनोहरपुर, खतौली, तलहेड़ी बुजुर्ग, दुगचाड़ा, मीरपुर उपखंडों; गंगोह प्रखण्ड के गंगोह नगर में दो, महंगी, बंदाहेड़ी, सांगाठेडा प्रखंडों; रामपुर प्रखण्ड के रामपुर नगर, मुकन्दपुर, व नन्दपुर आदि उपखंडों में स्थापन दिवस के कार्यक्रम आयोजित किए जा चुके है।

कार्यक्रमों को विश्व हिन्दू परिषद के प्रांत सहमंत्री जितेंद्र चौधरी, जिला कार्याध्यक्ष डॉ वीरेंद्र चौधरी, जिला सहमंत्री अमित वशिष्ट, विभाग संयोजक मोंकित पुंडीर, जिला प्रचार प्रमुख दिग्विजय त्यागी ने संबोधित किया।

 

Sambodhit karte

 


विडियों समाचार