बजरंग दल के पूर्व प्रांत संयोजक ने की सीएम योगी आदित्यनाथ से भेंट

बजरंग दल के पूर्व प्रांत संयोजक ने की सीएम योगी आदित्यनाथ से भेंट
  • दारूल उलूम में अवैध निर्माण व अन्य अनियमितताओं से कराया अवगत।
  • अधिकारियों की उदासीनता के कारण दारुल उलूम से नहीं हो रही धन की वसूली
  • एके 47 रायफल को बरामदगी सहित क्षेत्र की कई समस्याओं से कराया अवगत

सहारनपुर: बजरंग दल के पूर्व प्रांत संयोजक विकास त्यागी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनके सरकारी आवास लखनऊ में भेंट की। राज्य मंत्री जसवंत सैनी भी मुलाकात के दौरान साथ रहे।
विकास त्यागी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अवगत कराते हुए कहा है कि देवबंद दारुल उलूम में अवैध निर्माण व अवैध हेलीपैड को लेकर कई वर्षों से जांच प्रचलित है और दारुल उलूम पर करोड़ों रुपया कंपाउंडिंग के नाम पर लगाया जाना है। जिसे अधिकारियों की उदासीनता के कारण अभी तक भी वसूला नहीं गया इसी के साथ दारुल-उलूम में भारी अनियमितताएं व अवैध निर्माण भी किया जा रहा है, जिस पर अंकुश लगाना अति आवश्यक है।

विकास त्यागी ने मुख्यमंत्री को यह भी अवगत कराया कि वर्ष 2013 में देवबंद नगर में पुलिस से एके-47 राइफल को छीन लिया गया था जिसकी जांच वर्तमान में प्रचलित है। किंतु उक्त प्रकरण अभी भी ठंडा बस्ते में पड़ा हुआ है। सरकार बनने पर उक्त प्रकरण को एसटीएफ के हवाले भी किया गया था। उसके बाद भी आज तक एके.-47 रायफल को अभी तक भी बरामद नहीं किया गया है। जिसे बरामद कर दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई किया जाना नितांत आवश्यक है।

त्यागी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को क्षेत्र के कई अन्य महत्वपूर्ण समस्याओं से भी अवगत कराते हुए उनके निराकरण की मांग की है। जिन सभी पर मुख्यमंत्री ने अपनी सहमति व्यक्त करते हुए जल्द से जल्द निस्तारण का भरोसा दिया है।

Jamia Tibbia