भाजपा जिलाध्यक्ष पद पर 74 दावेदारों ने किये नामांकन पत्र दाखिल

भाजपा जिलाध्यक्ष पद पर 74 दावेदारों ने किये नामांकन पत्र दाखिल
सहारनपुर में चुनाव पर्यवेक्षक को नामांकन पत्र सौंपते जिलाध्यक्ष पद के दावेदार

सहारनपुर। भारतीय जनता पार्टी के सांगठनिक चुनाव प्रक्रिया में आज जिला पर्यवेक्षक प्रभा शंकर पांडे के समक्ष जिलाध्यक्ष पद पर 74 व प्रान्तीय परिषद सदस्य के लिए 34 उम्मीदवारों ने अपने-अपने नामांकन पत्र दाखिल किए।
स्थानीय दिल्ली रोड स्थित भाजपा जिला कार्यालय पर जिला पर्यवेक्षक प्रभा शंकर पांडे के समक्ष जिलाध्यक्ष पद 74 उम्मीदवारों ने अपने-अपने नामांकन पत्र दाखिल किए।

जबकि प्रान्तीय परिषद सदस्य के लिए 34 उम्मीदवारों ने अपने-अपने नामांकन पत्र दाखिल किए। इस दौरान जिला पर्यवेक्षक प्रभा शंकर पांडे ने बताया कि सभी नामांकन पत्रों की जांच की जायेगी तथा जांच के पश्चात जिलाध्यक्ष व प्रान्तीय परिषद सदस्य के लिए अर्हता रखने वाले उम्मीदवारों के नाम प्रदेश कार्यकारिणी को भेज दिये जायेंगे। नामांकन के दौरान भाजपा के मण्डल अध्यक्ष, जिला प्रतिनिधि समेत भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

 


विडियों समाचार